मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: ‘पाप’ और ‘पुण्य’ पर जमकर बोले शिवराज और ज्योतिरादित्य
- 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में होंगे विधानसभा चुनाव
- प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। गुरुवार को जिले में हुई चुनावी सभाओं में ‘पाप’ और ‘पुण्य’ छाया रहा। देवरी में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘15 महीने कमलनाथ ने करप्शन, क्राइम और कमीशन की सरकार चलाई और पूछते हैं हमने क्या पाप किया था।’ यह वही कांग्रेस है जो सवा साल के लिए आई थी। उन्होंने कहा, कमलनाथ पूछते हैं मैंने क्या पाप किया था जो सरकार गिरा दी। तो सुनो कमलनाथ तुमने पाप किया था। मेरी बहनों के खाते में मैं एक हजार रुपए डालता था। तुमने एक हजार डालना बंद कर दिए। योजनाएं बंद कर दीं।
जैसीनगर में ज्योतिरादित्य बोले - भाजपा पुण्य की सरकार है
सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में हुई जनसभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा, भाजपा की सोच राजनीति नहीं, जनसेवा करना है। जबकि कांग्रेसी सत्ता और कुर्सी की लालच में दूसरे से ही लड़ रहे हैं। एक मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मैंने दूसरे के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है, जनता गालियां देना चाहे तो उनको दे सकती है। टिकट के बंटवारे को लेकर लेनदेन किया जाता है तो दूसरा कहता है कि उनके कुर्ते फाड़ देना। आप ही समझ सकते हैं कि अगर यह सरकार में आए तो जनता की क्या स्थिति कर देंगे। उन्होंने कहा, कांग्रेस ‘शून्य’ की सरकार है और भाजपा ‘पुण्य’ की सरकार है।