पद से इस्तीफा: पंजाब में पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पद से दिया इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट सुनील जाखड़ ने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता जाखड़ ने जुलाई महीने से ही पार्टी से दूरी बनानी शुरू कर दिया था। हालांकि बीजेपी सदस्यता अभियान के शुभांरभ के दौरान वह मौजूद थे।
जाखड़ ने पद से इस्तीफा मौके पर दिया है। पंचायत चुनाव से पहले जाखड़ का इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को इस्तीफे को बीजेपी हाईकमान ने मंजूर नहीं किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जाखड़ ने पिछले कुछ दिनों से प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठकों से दूरी बना रखी थी। हालांकि बीजेपी नेता जाखड़ ने इस्तीफा देने की वजह को उजागर नहीं किया है, उन्होंने इस पर हालफिलहाल चुप्पी साध रखी है।
खबरों से मिली जानाकरी के अनुसार जाखड़ रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे। क्योंकि बिट्टू लोकसभा चुनाव हार गए थे। बाद में बिट्टू को राजस्थान से उच्च सदन में भेजा गया। 2 दिन पहले ही पंजाब में पंचायती चुनाव की घोषणा हुई है।
आपको बता दें पंजाब में बीजेपी एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत सकी, हालांकि पार्टी का वोट परसेंट जरूर बढ़ा। करीब 4 महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में पंजाब में बीजेपी आप और कांग्रेस पार्टी के बाद तीसरे नंबर पर रही थी। बीजेपी को करीब साढ़े 18 फीसदी वोट मिले थे।