लोकसभा चुनाव 2024: दल बदल पर पहली बार कमलनाथ की बहू का छलका दर्द, चुनाव प्रचार के दौरान कहा अपनों ने धोखा दिया
- छिंदवाड़ा में एक के बाद पाला बदल रहे कांग्रेसी
- विधायक और मेयर के साथ हजारों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल
- कमलनाथ के गढ़ में मची भगदड़ पर प्रियानाथ का बड़ा बयान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी दल इस महामुकाबले के लिए अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। लेकिन चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का दौर अभी भी जारी है। सत्ताधारी बीजेपी पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में लगातार सेंधमारी कर रही है। छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से विधायक कमलेश शाह और कमलनाथ के खास माने जाने वाले दीपक सक्सेना के बाद महापौर विक्रम अहाके ने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव और अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी ज्वाइन की। कांग्रेस नेताओं के इस तरह पार्टी छोड़ने पर सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ का बड़ा बयान सामने आया है।
अपनो ने दिया धोखा
चौरई में कांग्रेस कार्यालय के उद्धाटन में पहुंची प्रियानाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा, 'जब मैं पिता कमलनाथ को देखती हूं तो बहुत दुख होता है। जिन्हें हमने अपना समझा, अपने परिवार की तरह प्यार दिया, कमलनाथ जी ने आशीर्वाद दिया, जब उनकी अग्नि परीक्षा का समय आया तो उन्होंने धोखा दिया।' उन्होंने आगे कहा, 'इस बात से दुख जरूर होता है, क्योंकि दिल से हमने उन्हें माना था, लेकिन हम एक नई क्रांति के साथ आगे बढ़ेंगे। हम 44 साल से साथ थे, साथ हैं और वो शक्ति पैदा नहीं हुई, जो 44 दिन में यह रिश्ता खत्म कर दे।' इसके साथ ही प्रियानाथ ने कार्यकर्ताओं ने हिम्मत न हारने और बिल्कुल भी न डरने की बात कही।
बता दें कि छिंदवाड़ा में अब तक करीब 2 हजार नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। अपने करीबी नेताओं के एक बाद एक बीजेपी ज्वाइन करने पर कमलनाथ ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बीजेपी पर सत्ताबल का नाजायज उपयोग करने का आरोप लगाया। सोमवार को छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके समेत कई कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद कमलनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मैं 45 वर्ष से छिंदवाड़ा को भारत का सबसे विकसित इलाका बनाने की तपस्या कर रहा हूं। छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है। भाजपा वाले इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करने में लगी है। नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है।'
बीजेपी खेलती है झूठ, फरेब और सौदेबाजी का खेल
उन्होंने आगे लिखा, 'छिंदवाड़ा की जनता भाजपा की इस कारस्तानी को बड़े गौर से देख रही है और उसने ठान लिया है कि जो लोग छिंदवाड़ा के ऊपर आक्रमण कर रहे हैं, उनको करारा जवाब देगी। हर चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी झूठ, फरेब और सौदेबाजी का खेल खेलती है लेकिन जब चुनाव परिणाम आता है तो पता चलता है कि छिंदवाड़ा की जनता ने भाजपा को उसके अपराध का उचित दंड दिया है। छिंदवाड़ा अपने सम्मान से कोई गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी विकास यात्रा पर अविरल आगे बढ़ता रहेगा।'