कृषि कानूनों पर तोमर का पवार को जवाब, बोले- एनसीपी प्रमुख तथ्यों को गलत तरीके से बता रहे हैं

कृषि कानूनों पर तोमर का पवार को जवाब, बोले- एनसीपी प्रमुख तथ्यों को गलत तरीके से बता रहे हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-31 12:49 GMT
कृषि कानूनों पर तोमर का पवार को जवाब, बोले- एनसीपी प्रमुख तथ्यों को गलत तरीके से बता रहे हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार को नए कृषि कानूनों की आलोचना करने पर जवाब दिया। तोमर ने कहा, कृषि कानूनों पर पवार के भ्रामक ट्वीट देख अचंभा हुआ। पवार को सचमुच इसको लेकर गुमराह किया गया है। बता दें कि शरद पवार ने शनिवार को कहा था कि ये कानून न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बुरा असर डालेंगे और मंडी सिस्टम को कमजोर कर देंगे।

तोमर ने ट्वीट कर कहा, शरद पवार जी वरिष्ठ राजनेता और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री हैं। वे कृषि से जुड़े मुद्दों और उनके समाधान से भली भांति वाकिफ हैं। पूर्व में उन्होंने भी कृषि संबंधी सुधारों को लाने की पुरजोर कोशिश की थी। चूंकि वे इस मुद्दे पर अपने अनुभव और विशेषज्ञता के साथ बात करते रहे हैं, इसलिए कृषि सुधारों पर उनके अज्ञानता और गलत सूचनाओं से परिपूर्ण ट्वीट देखना निराशाजनक लग रहा है। मैं यहां कुछ तथ्य प्रस्तुत कर रहा हूं।

तोमर ने कहा, नए कानून किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए एक सुविधाजनक व अतिरिक्त चैनल प्रदान करते हैं। किसान इसके माध्यम से कहीं पर भी, किसी को भी राज्य के भीतर अथवा बाहर, बिना किसी परेशानी के अपनी उपज बेच सकता है। इससे किसान को अपनी उपज के बेहतर और लाभकारी मूल्य प्राप्त होंगे। ये प्रावधान वर्तमान एमएसपी व्यवस्था को किंचित भी प्रभावित नहीं करते हैं।

तोमर ने कहा, नई व्यवस्था में मंडियां प्रभावित नहीं हो रही हैं। इसके स्थान पर मंडियां अब सेवा और अधोसरंचना के संदर्भ में ज्यादा प्रतिस्पर्धी और किफायती साबित हो सकेंगी और दोनों व्यवस्थाएं किसानों के हित के लिए एक साथ समान रूप से क्रियाशील रहेंगी। चूंकि  पवार एक वरिष्ठ नेता हैं, मुझे लगता है कि उनके सामने तथ्य गलत तरीके से पेश किए गए हैं। अब जब उन्हें सही तथ्यों की जानकारी हो गई है, तो मुझे लगता है कि कृषि सुधारों के प्रति वे अपना रवैया बदलेंगे और किसानों को भी इसके लाभ से अवगत कराएंगे।

Tags:    

Similar News