बिहार में जंगलराज नहीं जनताराज : नीतीश

बिहार सियासत बिहार में जंगलराज नहीं जनताराज : नीतीश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-08 13:30 GMT
बिहार में जंगलराज नहीं जनताराज : नीतीश

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राज्य में जंगलराज आने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में कहीं ऐसा कोई राज्य है जहां घटना नहीं होती हो। यहां जंगल राज नहीं जनता राज है। दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अलग सोच वाले हैं, लेकिन हम लोगों की सोच समाज को एकजुट रखकर काम करना है और सबका विकास करना है।

उन्होंने बिहार में प्रजनन दर कम होने का दावा करते हुए कहा कि लड़कियों को पढ़ाने के बाद प्रजनन दर में कमी आई है। उन्होंने कहा कि हम लोग तो काम कर ही रहे हैं, लेकिन हमारे काम का प्रचार नहीं होता। हमारे केवल खिलाफ बोला जाता है, तो बोलते रहें। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोपों को लेकर उन्होंने फिर कहा कि कुछ लोगों को मेरे खिलाफ बोलने से पार्टी में जगह मिल जाए, तो ये मेरे लिए खुशी की बात है।

वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह समय आने पर पता चल जाएगा। उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन में नेता को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि अभी तो मिलने का काम हो रहा है, उसके बाद मिल बैठकर चर्चा होगी और तय कर लिया जाएगा। उन्होंने हालांकि इतना जरूर कहा कि वे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ महीने में सारी बात हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि उसके बाद हम लोग तय करेंगे कि देश के लिए क्या-क्या करना है। देश और राज्य के विकास के लिए क्या करना है, सब बातें होंगी। उन्होंने कहा कि अभी जो सत्ता में हैं, उनका क्या काम है। सभी को अलग-अलग करके वे राज करना चाहते हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News