तमिलनाडु से राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा शुरू, 19 अगस्त को पहुंचेगी दिल्ली

तमिलनाडु तमिलनाडु से राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा शुरू, 19 अगस्त को पहुंचेगी दिल्ली

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-09 11:00 GMT
तमिलनाडु से राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा शुरू, 19 अगस्त को पहुंचेगी दिल्ली
हाईलाइट
  • निष्ठा व समर्पण की भावना

डिजिटल डेस्क,  नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री-भारत रत्न राजीव गांधी की स्मृति में कर्नाटक प्रदेश के समर्पित कांग्रेस कार्यकतार्ओं द्वारा तमिलनाडु के श्रीपेरुमम्बदूर से पिछले 31 वर्षों से लगातार राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा चलाई जा रही है। हरवर्ष की तरह इस साल भी 9 अगस्त से शुरू होकर 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयन्ती पर उनकी नई दिल्ली स्तिथ समाधि वीर भूमि पहुंचेगी।

यात्रा पहुंचने के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रार्थना सभा होगी और यात्रा का समापन भी किया जायेगा। राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा आन्ध्रप्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा होते हुए 19 अगस्त को नई दिल्ली पहुंच जाएगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व के शांति दूत राजीव गांधी के विचारों और देश के प्रति उनके योगदान को आम जनता तक पहुंचाने एवं देश के प्रति निष्ठा व समर्पण की भावना को प्रचारित करना है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News