उपचुनाव हारते ही मोदी सरकार ने घटाया पेट्रोल व डीजल का दाम

कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला उपचुनाव हारते ही मोदी सरकार ने घटाया पेट्रोल व डीजल का दाम

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-03 18:53 GMT
उपचुनाव हारते ही मोदी सरकार ने घटाया पेट्रोल व डीजल का दाम
हाईलाइट
  • केंद्र सरकार पर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला
  • सुरजेवाला ने कहा उपचुनाव हारते ही तेल के दाम कम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को पेट्रोल व डीजल के दामों में कटौती करके थोड़ी राहत दी है। आपको बता दें सरकार ने पेट्रोल के दाम में 5 रूपए तथा डीजल के दाम में 10 रूपए की कमी की है। हालांकि इस फैसले के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाल ने ट्वीट कर कहा कि इस साल पेट्रोल 28 रूपए और डीजल के दाम 26 रूपए बढ़ाए गए हैं। देश में 14 सीटों पर उपचुनाव हारते ही पेट्रोल और डीजल के रेट को क्रमशः 5 रूपए और 10 रूपए घटाना भी प्रधानमंत्री का दिवाली का तोहफा हो गया है?  हे राम! हद है

प्रजातंत्र में वोट की चोट

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि टैक्सजीवी मोदी सरकार को सबक सिखाने के लिए देशवासियों को बधाई। प्रजातंत्र में “वोट की चोट” से भाजपा को सच का आईना दिखा ही दिया। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल को याद कराते हुए कहा करें कि मई 2014 में  पेट्रोल ₹71.41 व डीजल ₹55.49 था, तब कच्चा तेल 105.71 डॉलर/बैरल था। आज कच्चा तेल $82 बैरल है, ऐसे में 2014 के बराबर कीमत कब होगी?

उपचुनाव नतीजों के झटके से भाजपा डरी

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उपचुनावों के नतीजे देखकर भाजपा को झटके लगे और आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कौटती कर दी। जो एक्साइज ड्यूटी कम इधर, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उपचुनावों के नतीजे देखकर भाजपा को झटके लगे और आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कौटती कर दी। जो एक्साइज ड्यूटी ड्यूटी कम की गई है उस पर सरकार शर्म आनी चाहिए। हम फिर से दोहराते हैं कि राहत देनी है तो पूरी राहत दीजिए। पवन खेड़ा ने कांग्रेस सरकार के समय और बीजेपी सरकार के समय पेट्रोल व डीजल पर लिए जा रहे एक्साइज टैक्स के बारे में जानकारी ट्वीट कर साझा की। खेड़ा ने कहा कि साल 2014 में एक बैरल कच्चे तेल की कीमत  मूल्य $105.71 थी तब  पेट्रोल की कीमत ₹71.41 व डीज़ल की कीमत ₹55.49 में थी। आज कच्चे तेल का दाम $85 है तब पेट्रोल की कीमत ₹109.69 व डीज़ल की कीमत  ₹98.42 है। तथा यूपीए के समय में एक्साइज टैक्स पेट्रोल ₹9.48 व डीज़ल पर ₹3.56 था। आज  एक्साइज टैक्स पेट्रोल पर ₹32.90 (-₹5= ₹27.90) व डीज़ल पर ₹31.80 (-₹10= ₹21.80) वसूला जा रहा है।

 

 

Tags:    

Similar News