सीएम धामी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की अहम बैठक, हो सकते है कई बड़े फैसले

उत्तराखंड सीएम धामी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की अहम बैठक, हो सकते है कई बड़े फैसले

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-09 07:30 GMT
सीएम धामी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की अहम बैठक, हो सकते है कई बड़े फैसले
हाईलाइट
  • भर्ती परीक्षाओं का प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम कैबिनेट की अहम बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश में चल रहे पेपर लीक विवाद मामले के बीच सरकार समूह ग की भर्ती परीक्षाओं को लेकर अहम फैसला ले सकती है। शाम साढ़े चार बजे सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें समूह ग की भर्ती परीक्षाओं का प्रस्ताव आ सकता है।

इस बारे में मुख्यमंत्री धामी पहले ही बता चुके हैं कि, सरकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अटकी हुई करीब आठ भर्ती परीक्षाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग व अन्य भर्ती संस्थाओं से करा सकती है।

इसके साथ ही कैबिनेट के समक्ष भू-कानून पर समिति की सिफारिशों को रखा जा सकता है। वहीं, निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लॉजिस्टिक पॉलिसी और उत्पादों के जीआई टैग के लिए बोर्ड के गठन का प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में रखे जाने की संभावना है। बैठक समाप्ति के तुरंत बाद सचिवालय मीडिया सेंटर में ब्रीफिंग होगी।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News