महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: गडकरी, फडणवीस और RSS के चुनावी अभियान से बीजेपी को मिल सकता है फायदा, समझिए इनसाइड स्टोरी
- 20 नवंबर को होंगे विधानसभा चुनाव
- 23 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
- राज्य में एमवीए और महायुति के बीच टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच बीजेपी और आरएसएस के गठजोड़ की चर्चा जोरों पर है। इस चुनाव में बीजेपी के लिए आरएसएस से जुड़े 37 संगठनों ने अपने कैडर को पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतारा था। चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आरएसएस कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित किया।
राज्य में आरएसएस ने जुलाई से ही अपनी चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया था। संघ की ओर सह महासचिव अतुल लिमये को बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी मिली थी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर कई रणनीतियों पर चर्चा की।
गडकरी और फडणवीस पर काफी कुछ निर्भर
गौरतलब है कि गडकरी और फडणवीस ने राज्य भर में 70 से ज्यादा जनसभाएं की। इधर, समिति कार्यकर्ता दिन-रात प्रचार अभियान में जुटे रहें। इसके अलावा महिला इकाई राष्ट्र सेविका समिति भी चुनाव प्रचार में जुटी रही। जिसका फायदा बीजेपी को मिलने की संभावना है।
कैंपेन का मिलेगा फायदा
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मराठा, कुनबी और माली समुदायों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई संवाद स्थापित किए। इसके अलावा युवाओं और शहरी मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई। नागपुर में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर प्रचार किया। रामनगर इलाके में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से दो बार संपर्क किया।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को अब चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। हालांकि, मतगणना के दिन साफ हो जाएगा कि बीजेपी के लिए आरएसएस की रणनीति कितनी सफल रही। साथ ही, यह भी पता लग जाएगा कि बीजेपी के पक्ष में चुनावी माहौल सेट करने में आरएसएस ने कितनी बड़ी भूमिका निभाई।
Created On :   19 Nov 2024 11:02 PM IST