महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: सादा सर्वणकर की जीवनी , जानिए माहीम सीट से चुनाव लड़ रहे सादा सर्वणकर कौन है?

  • माहीम विधानसभा सीट में 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है
  • 20 नवंबर को मतदान ,नतीजे 23 नवंबर को आएंगे
  • 2019 , 2014 में शिवसेना के सदा सरवणकर ने चुनाव जीता था।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-19 13:24 GMT

डिजिटल डेस्क, माहीम। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में माहीम विधानसभा सीट में 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। माहीमविधानसभा सीट पर20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

 

माहीम विधानसभा सीट से शिवसेना यूबीटी से महेश बालिराम सावंत, शिवसेना से सादा सर्वणकर चुनावी मैदान में है। इन दोनों के बीच ही कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। मनसे ने चुनावी मैदान में उतरे अमित राज ठाकरे ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। 2019 , 2014 में शिवसेना के सदा सरवणकर ने चुनाव जीता था। 2009 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नितिन सरदेसाई ने चुनाव जीता ।

70 वर्षीय सदा सरवणकर के पिताजी का नाम शंकर गुनाजी है। उनका निवास स्थल शिवकृपा महाराष्ट्र हाउसिंग बॉर्ड न्यू प्रभादेवी रोड म मुंबई है। उनकी पत्नी का नाम राजनंदा सरवणकर है। उनकी आमदनी का जरिया व्यवसाय से लाभ है, जबकि शिक्षा ग्यारहीं पास है।

Tags:    

Similar News