महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: विनोद तावड़े कैश कांड पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, पूछा- 'टेंपो से किसने पैसा भेजा?'

विनोद तावड़े कैश कांड पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, पूछा- टेंपो से किसने पैसा भेजा?
  • 20 नवंबर को होंगे राज्य में विधानसभा चुनाव
  • 23 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
  • राज्य में महायुति और एमवीए के बीच टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया है कि विनोद तावड़े पांच करोड़ रुपये लेकर मुंबई के एक होटल पहुंचे थे। इस बीच पूरे मामले पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “ मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेंपो में भेजा है?”

आरोप है कि बीजेपी नेता विनोद तावड़े मुंबई के एक होटल में 5 करोड़ रुपये लेकर जा रहे थे। जहां बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने उन्हें घेर लिया। आरोप यह भी है कि वह इस होटल में पैसे बांटने के लिए लेकर आए थे। हालांकि, विनोद तावड़े ने इन आरोपों को निराधार बताया है।

राहुल के ट्वीट पर तावड़े की प्रतिक्रिया

राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी नेता विनोद तावड़े की प्रतिक्रिया सामने आई है। तावड़े ने कहा कि राहुल गांधी जी, आप स्वयं नालासोपारा आएं, होटल का सीसीटीवी फुटेज देखें, वहां हुई निर्वाचन आयोग की पूरी कार्यवाही देखें और यह साबित करें कि इस प्रकार पैसा आया। बिना किसी जानकारी के इस प्रकार का वक्तव्य बचपना नहीं तो और क्या है!

सियासत गर्म

कैश कांड के बाद बीजेपी और पीएम मोदी के 'एक है तो सेफ है' के नारे को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के नारे पर राहुल गांधी अब फ्रंटफुट पर बैटिंग कर रहे हैं। हालांकि, अब देखना होगा कि इस कैश कांड का महाराष्ट्र चुनाव पर क्या असर पड़ता है।

बता दें कि, लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को टेंपो से पैसे मिलने का आरोप लगाया था। ऐसे में अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा है कि उन्हें जनता के पैसे लूटकर किसने टेंपो से भेजा है।

9 लाख कैश बरामद

पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे ने बताया कि बीजेपी नेता विनोद तावड़े के अलावाव अन्य कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग ने करीब 9 लाख से ज्यादा कैश और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी किए हैं। महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी किरण कुलकर्णी ने कहा कि सभी चीज अंडर कंट्रोल में हैं। लॉ के अनुसार काम होगा। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस नालासोपारा के घटनास्थल पर पहुंची। आचार संहिता का पालन करने के लिए गठित चुनाव मशीनरी की फ्लाइंग भी मौके पर पहुंची। इसके बाद टीम ने परिसर का जायजा लिया और कुछ चीजों की जब्ती की।

पैसे बांटने के आरोपों पर तावडे़ की सफाई

बता दें कि, वसई विरार में बहुजन विकास आघाडी ने विनोद तावडे पर आरोप लगाया कि वह पैसे बांट रहे थे। इसके बीजेपी पालघर के नालासोपारा में बीजेपी और बहुजन विकास आघाडी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली।

वहीं, इस पूरे मामले पर बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, "नालासोपारा चुनाव क्षेत्र में बैठक चल रही थी। उसमे वोटिंग के दिन और आचार सहित के नियम क्या हैं। पोलिंग में क्या होता है वो बताने मैं वहां पहुंचा था। विपक्ष को लगा की मैं पैसे बांट रहा हूं, जिस से जांच करवाना है करवा लो। चुनाव आयोग को इस पर निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।"

Created On :   19 Nov 2024 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story