नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 3 गिरफ्तार, लूटी हुई कार बरामद
उत्तर प्रदेश नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 3 गिरफ्तार, लूटी हुई कार बरामद
- तीनो बदमाशों की निशानदेही
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। थाना रबूपुरा पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार लूट की घटना को सुलझाते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 लुटेरे बदमाश घायल अवस्था में व 1 बदमाश को भागते हुए पीछा कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, 4 खोखा कारतूस, 4 जिन्दा कारतूस, 1 अवैध चाकू (मारात्मक हथियार), घटना में प्रयुक्त 1 मोबाइल फोन, लूटी गई कार, लूटा गया 1 मोबाइल फोन व 1,000 रुपये नकद एवं चोरी की मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद की है।
बीते 14 अक्टूबर को मंजीत पंडित ने थाना रबूपुरा पर सूचना दी थी कि उनका भाई रंजीत ओला कैब मे टैक्सी चलाता है। दिनांक 10/11 अक्टूबर की रात में रोज की तरह वह अपनी टैक्सी चलाने गया था। रात्रि मे शकूरपुर दिल्ली से सेक्टर-142 नोएडा की कॉल पर मेरे भाई ने शकूरपुर दिल्ली से तीन लोगों को बैठाकर सेक्टर-142 नोएडा के लिए रात करीब 1.00 बजे चला था। सेक्टर-93 नोएडा के पास टैक्सी मे सवार लुटेरों ने पेशाब करने के बहाने गाड़ी रुकवाई और कार और समान लूट कर फरार हो गए।
इस सूचना पर थाना रबूपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। गुरुवार सुबह थाना रबूपुरा पुलिस यमुना एक्सप्रेस-वे के नीचे सर्विस रोड फलैदा कट पर सूचना मिलने पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार 3 व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया। तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जिसपर थाना रबूपुरा पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की। जिसमें पैर में गाली लगने के कारण दो बदमाश -- दानिश व अब्दुल सलाम को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। मौके से भागने पर पीछा कर 1 बदमाश अभिषेक को गिरफ्तार किया गया। तीनो बदमाशों की निशानदेही से लूटी गई टैक्सी कार मथुरा से बरामद की गई है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.