शीतकालीन सत्र: अडानी और संभल मामलों को लेकर दोनों सदनों में दिनभर चला हंगामा, अब सोमवार को शुरू होगी संसद की कार्यवाही
- अडानी और संभल मामले में दिनभर हंगामा
- आज भी कोई विधायी कार्य नहीं हुआ
- स्थायी समिति की 138वीं रिपोर्ट के अनुपालना पर एक वक्तव्य
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में अडानी और संभल मामलों को लेकर दिनभर हंगामा चलता रहा। निम्न सदन में लगातार चौथे दिन भी कार्यवाही बाधित रही और कोई विधायी कार्य नहीं हो सका। विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा लगातार नारेबाजी और हंगामे के चलते पहले सदन को दोपहर 12 तक स्थगित हुआ था। पहले स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी सांसदों ने फिर से अडानी उद्योग समूह के भ्रष्टाचार के आरोपों पर चर्चा बहस करने पर अड़े रहे। यहीं नहीं संभल की घटना को लेकर फिर से हंगामा शुरू हुआ।
पीठासीन दिलीप सैकिया ने शोरगुल के बीच शुक्रवार को सदन में रखे जाने वाले विभिन्न पत्रों और रिपोर्टों को पटल पर रखने की प्रक्रिया पूरी हुई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की स्थायी समिति की 138वीं रिपोर्ट में चिकित्सा उपकरणों के नियमन और नियंत्रण से संबंधित थी, जिस पर चर्चा हुई।
आज लोकसभा की अगली कार्यवाही को आज पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब निम्न सदन की कार्यवाही 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगी। हंगामा और नारेबाजी के चलते राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन सदस्यों से कहा आप बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं। हमारे कार्य जन-केंद्रित नहीं हैं। हम अप्रासंगिक होते जा रहे हैं।