चार सीटों पर हुए मतदान की मतगणना हुई शुरू

मध्यप्रदेश उपचुनाव चार सीटों पर हुए मतदान की मतगणना हुई शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-02 03:24 GMT
चार सीटों पर हुए मतदान की मतगणना हुई शुरू
हाईलाइट
  • कौन मारेगा बाजी
  • किस की बनेगी धनतेरस

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुए मतदान की मतगणना 2 नवंबर आज मंगलवार को शुरू हो गई है। मतगणना  को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों अपना अपना भरोसा  जता रहै है कि चारों स्थानों पर उनके उम्मीदवारों की जीत होगी।प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों रैगांव, जेाबट व पृथ्वीपुर के अलावा खंडवा संसदीय क्षेत्र में हुए उपचुनाव की मतगणना हो रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं।

पहले डाक मतपत्रों की गणना की जा रही है। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो सभागार तय किए गए हैं, जहां सात-सात टेबिल लगाई हुई है। मतगणना स्थलों पर जिला पुलिस बल और अर्धसैनिक बल की तैनाती  भारी मात्रा में की गई है।

इन चारों क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। पृथ्वीपुर में 78, जोबट में 53 और रैगांव में 69 प्रतिशत वोट पड़े थे। वहीं खंडवा संसदीय क्षेत्र में लगभग 64 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। पिछले आम चुनाव की तुलना में सिर्फ जोबट विधानसभा क्षेत्र ऐसा है, जहां मतदान का प्रतिशत ज्यादा रहा।

Tags:    

Similar News