विवाद में घिरे कार्तिक कुमार का मंत्री पद से इस्तीफा राजद की छवि बदलने की कोशिश!
बिहार विवाद में घिरे कार्तिक कुमार का मंत्री पद से इस्तीफा राजद की छवि बदलने की कोशिश!
- राजद के रणनीतिकार
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में महागठबंधन की सरकार में विवादों में घिरे कार्तिक कुमार को मंत्री बनने के एक पखवारे में इस्तीफा देना पड़ा। कार्तिक कुमार के इस्तीफे को राजद की छवि बदलने की मुहिम से जोड़कर देखा जा रहा है।
महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जिस तरह विपक्ष ने जंगल राज के मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू किया है, उससे यह माना जा रहा है भाजपा अपराध को लेकर ही सरकार को घेरेगी तथा लोगों के बीच यह संदेश देने की कोशिश कर जनमत तैयार करेगी कि लालू राज से इस सरकार में कुछ नहीं बदला।
भाजपा, राजद की पुरानी छवि को दिखाकर ही लोगों को एकजुट करने का प्रयास करेगी। इधर, राजद उस पुरानी छवि को बदलने का हर संभव प्रयास कर रही है। इस कारण राजद के रणनीतिकार ऐसा कोई भी मौका भाजपा को नही देना चाहेंगे।
सरकार बनने के बाद ही भाजपा ने कार्तिक कुमार, सुधाकर सिंह, सुरेंद्र यादव, रामानंद यादव के मंत्री बनाए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं। बुधवार की सुबह कार्तिक कुमार का विभाग बदलते हुए कानून मंत्री की जगह उन्हे गन्ना उद्योग विभाग दिया गया। रात में उन्होंने इस्तीफा दे दिया। कुमार पर अपहरण के एक मामले में अदालत द्वारा वारंट जारी किया गया है।
कार्तिक के 16 अगस्त के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि फिर लौटा लालू राज। भाजपा के नेता खासकर पूर्व उप मुख्यमंत्री मोदी नीतीश मंत्रिमंडल के दागी सदस्यों को लेकर हमलावर हैं। पिछले दिनों संवाददाता सम्मेलन कर मंत्री सुधाकर सिंह, रामानंद यादव और सुरेंद्र यादव पर कई तरह के आरोप लगा चुके हैं।
सुशील मोदी ने सुरेंद्र यादव के आपराधिक रिकार्ड का ब्योरा मीडिया को उपलब्ध कराए तो रामानंद यादव पर कई आरोप लगाए। यादव ने उसके बाद मोदी पर जमीन हड़पने का आरोप लगा दिया। सुशील मोदी ने इन आरोपों को लेकर यादव को कानूनी नोटिस भेजा है।
सूत्र बताते हैं कि भाजपा द्वारा लगाए जा रहे इन आरोपों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव असहज महसूस कर रहे हैं। इधर, भाजपा यह साबित करने में जुटी है कि नीतीश प्रधानमंत्री बनने की चाहत में राजद के साथ मिलकर सरकार बनाई है और बिहार को फिर से उसी राजद राज में धकेल दिया जहां से एनडीए बिहार को बाहर लाई थी।
इधर, कार्तिक कुमार के इस्तीफे के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अभी तो पहला विकेट गिरा है। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए। अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है। अभी और कई विकेट गिरेंगे। इधर, राजद के नेता इस मामले पर मुंह खोलने को तैयार नहीं है।
भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि मंत्री बनाना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है लेकिन राजद के दबाव में आरोपियों को मंत्री बनाया गया। उन्होंने कहा कि अजब खेल है, गजब है तमाशा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक दांव में राजद के नेता चारों खाने चित हो गए। अपराध का आरोपी बना कानून मंत्री, फिर कानून मंत्री को गन्ना मंत्री बनाया, अतत़़: गन्ना मंत्री से इस्तीफा दिलवाया। अब कृषि मंत्री की बारी है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.