मुख्यमंत्री धामी ने यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों से की मुलाकात

उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों से की मुलाकात

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-05 12:00 GMT
मुख्यमंत्री धामी ने यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूक्रेन से लौटने वाले राज्य के विद्यार्थियों के साथ मुलाकात कर उनके कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली। नई दिल्ली के उत्तराखंड सदन में यूक्रेन से सकुशल लौटने वाले राज्य के छात्र-छात्राओं के साथ मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उनसे वहां के हालात की जानकारी भी ली।

इसके साथ ही सीएम धामी ने उपस्थित अधिकारियों से यूक्रेन में और फंसे हुए उत्तराखंड के विद्यार्थियों के बारे में भी जानकारी ली। धामी ने इन बच्चों की सकुशल वापसी का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को देते हुए कहा कि, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं भारत सरकार के प्रयासों से ही संभव हो पाया कि आज हमारे बच्चे युद्ध जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों से भी सकुशल वापस लौटे हैं।

आपको बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सकुशल स्वदेश वापस लाने के लिए भारत सरकार जोर-शोर से ऑपरेशन गंगा अभियान चला रही है। केंद्र सरकार के 4 मंत्री इस अभियान को गति देने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में मौजूद है और भारतीय वायुसेना के विमान भी इस ऑपरेशन में शामिल होकर भारतीयों को लगातार देश में वापस ला रहे हैं। धामी सरकार की बात करें तो उत्तराखंड सरकार ने दिल्ली एवं मुम्बई में राज्य की ओर से यूक्रेन से आने वाले उत्तराखण्ड वासियों के लिए समन्वय केन्द्र बनाया हुआ है। राज्य से जुड़े सभी आगन्तुकों के लिए ठहरने एवं खाने की व्यवस्था की गई है और इसके साथ ही दिल्ली से उन्हें अपने-अपने गन्तव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था भी राज्य सरकार की ओर से ही की गई है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News