भाजपा का मिशन पूर्वोत्तर, पीएम मोदी संभालेंगे कमान

नई दिल्ली भाजपा का मिशन पूर्वोत्तर, पीएम मोदी संभालेंगे कमान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-21 07:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार करने में जुटी भाजपा ने 2014 के बाद से पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में एक-एक करके कांग्रेस को सत्ता से बाहर तो कर दिया लेकिन अब भाजपा का प्रयास इन राज्यों में क्षेत्रीय दलों के वोट बैंक को अपने पाले में लाकर इस इलाके में पार्टी की जड़ों को मजबूत करने का है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं भाजपा के मिशन पूर्वोत्तर की कमान संभालने जा रहे हैं।

त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधान सभा चुनाव हो चुका है वहीं मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं 24 फरवरी को इन दोनों राज्यों में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जा सकते हैं। भाजपा इन दोनों राज्यों सहित पूर्वोत्तर भारत के हर राज्य में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का लाभ हासिल करने के लिए संगठन को मजबूत करने और जनाधार के विस्तार पर खास ध्यान दे रही है।

भाजपा की कोशिश क्षेत्रीय दलों के जनाधार को अपने पाले में लाने की है और इसलिए पार्टी ने जहां इस बार त्रिपुरा में भी पहले से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा तो वहीं मेघालय में भी भाजपा सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग होकर राज्य की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। नागालैंड में भी इस बार 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही भाजपा 2018 में जीती 12 सीटों के मुकाबले 17-18 सीटों पर जीत हासिल करने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News