भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 6 नामों का किया ऐलान
गोवा विधानसभा चुनाव 2022 भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 6 नामों का किया ऐलान
डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में 1 महिला सहित 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले भाजपा ने अपनी पहली सूची में 34 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इस तरह से गोवा विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है।
बुधवार, 26 जनवरी को गोवा विधानसभा के लिए जारी अपनी दूसरी और अंतिम सूची में भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता लेने वाले जोसेफ रॉबर्ट सिकेरा को कलांगुटे से चुनावी मैदान में उतारा है। सिकेरा के साथ ही भाजपा ने राजेश तुलसीदास पाटनेकर को बिचोलिम से, एंटोनियो फर्नांडीस को सेंट क्रूज से, जनिता पांडुरंग मेडकेलकर को कुम्बरजुआ से, नारायण जी नायक को कोर्टालिम से और एंथनी बारबोसा को कोरटोरिम से उम्मीदवार बनाया है।
इससे पहले 20 जनवरी को भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर 34 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे भाजपा के दिग्गज दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम पार्टी की दूसरी सूची में भी शामिल नहीं होने का मतलब बिल्कुल साफ है कि उन्हें मनाने की सारी कोशिश नाकाम हो गई हैं।
उत्पल पर्रिकर के अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारेसकर भी टिकट नहीं मिलने की वजह से भाजपा से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए राज्य में 14 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।
(आईएएनएस)