महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: 'झूठे केस दर्ज करके हमें डाला जाएगा जेल में...' भाई सुनील राउत पर एफआईआर दर्ज होने के बाद संजय राउत आगबबूला

  • विधानसभा चुनाव से पहले संजय राउत भड़के
  • भाई सुनील राउत की FIR पर दिया बड़ा बयान
  • राउत ने की अमेरिका और इंडिया की तुलना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-05 10:31 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्माई हुई है। इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने एक बड़ा बयान दिया है। यह बयान उन्होंने अपने भाई सुनील राउत पर FIR दर्ज होने पर मंगलवार (5 नवंबर) को दिया है। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ मामला ही दर्ज हुआ है। इस चुनाव में हमारे ऊपर झूठे मुकदमें होंगे, हमें एक बार फिर जेल में डाला जाएगा। साउत ने आगे कहा- हम किसी से नहीं डरते हैं। हम 23 नवंबर को चुनाव के नतीजों का एलान होने के बाद सबका हिसाब कर देंगे। साथ ही, उन्होंने अमेरिका में आज (5 नवंबर) हो रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी अपनी टिप्पणी दी है।

 शाइना एनसी का रिएक्शन 

बता दें, संजय राउत के भाई के कथित आपत्तिजनक बयान पर शाइना एनसी ने एक बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तारीफों के पुल बांधते हुए महाविकास अघाड़ी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा- एक ओर हमारे पास एक प्रधानमंत्री हैं, जो महिलाओं का सम्मान करते हैं। एक मुख्यमंत्री हैं, जिसने हमें 'लड़की बहन' योजना के साथ सशक्त बनाया है और दूसरी तरफ हमारे पास 'महाविनाश अखाड़ी' है, जहां कोई हमें वस्तु के रूप में संदर्भित करता है। महाराष्ट्र की महिलाओं को इस असंवेदनशील टिप्पणी के खिलाफ जागने का समय आ गया है। कांग्रेस बिल्कुल चुप है. हम 20 नवंबर को इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

मालूम हो कि, शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबा देवी सीट से सुनील राउत को कैंडिडेट के तौर पर उतारा है।

यह भी पढ़े -शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र डीजीपी पर लगाए फोन टैपिंग के आरोप

अमेरिका चुनाव पर राउत की प्रतिक्रिया

संजय राउत ने अमेरिका और इंडिया की वोटिंग प्रॉसेस की तुलना की है। उन्होंने कहा कि- अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव हो रहा है जो कि बैलेट पेपर पर हो रहा है। अमेरिका जैसा देख बैलेट पेपर पर का इस्तेमाल कर रहा है। वहां की जनता बैलेट पेपर के जरिए अपने राष्ट्रपति का चुनाव कर रही है। लेकिन हिंदुस्तान में ईवीएम (Electronic Voting Machine) पर आज भी लोगों का संदेह हैं तो आप निष्पक्ष चुनाव की बात कैसे की जा सकती है?  

Tags:    

Similar News