Pune News: आर्थिक मोर्चे पर महाराष्ट्र पिछड़ा, शरद पवार ने महायुति सरकार के सिर फोड़ा ठीकरा

  • राज्य की आर्थिक स्थिति चिंताजनक
  • महाराष्ट्र आर्थिक मोर्चे पर बुरी तरह पिछड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-04 14:50 GMT

Pune News : आर्थिक मोर्चे को लेकर प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट जारी हो गई है। हमेशा अव्वल रहनेवाला महाराष्ट्र पिछड़ गया है। बात राष्ट्रीय स्तर पर सकल आय की करें तो महाराष्ट्र का प्रतिशत दो फीसदी घट गया है। इसको लेकर राकां (शरद) सुप्रीमो शरद पवार ने इसके लिए राज्य की महायुति सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पवार ने कहा कि राज्य के उपमुख्यमंत्री हमेशा ही कहते रहते हैं कि राज्य की वित्तीय स्थिति सर्वश्रेष्ठ है। तब ऐसा कैसे हो गया?

चुनाव के बाद एक दो महीने में राज्य की असली आर्थिक स्थिति सामने आएगी

बारामती के अपने बंगले गोविंद बाग में पत्रकारों से शरद पवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद एक-दो महीने में राज्य की सही आर्थिक स्थिति सामने आएगी। सत्ताधारियों ने कुछ नई योजनाओं के तहत गरीबों के लिए निधि आवंटित कर दी है। दो -तीन महीने बाद भी गरीबों के हाथ कुछ नहीं लगा है। पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की आज की स्थिति चिंताजनक लगती है। राज्य की महत्वपूर्ण समस्याओं को सुलझाने में मौजूदा सरकार असफल रही है। जो महाराष्ट्र एक समय में पहले स्थान पर था वह आज पहले पांच में भी नहीं है। आय एवं पर प्रति व्यक्ति आय में भी महाराष्ट्र की स्थिति ठीक नहीं है।

रिपोर्ट की अनदेखी नहीं की जा सकती

शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ काम करनेवाले लागों द्वारा बनाई गई रिपोर्ट की अनदेखी कर नहीं चलेगा। राज्य की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जो कदम उठाए जाने थे, उस ओर ध्यान नहीं दिया गया। केवल राजनीति कर राज्य की समस्या नहीं सुलझेगी। राज्य की वित्तीय स्थिति गंभीर है, इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Tags:    

Similar News