महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: बोरीवली में बीजेपी को राहत! गोपाल शेट्टी ने वापस लिया नामांकन, निर्दलीय लड़ने का लिया था फैसला

  • निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला बदला
  • बोरीवली सीट से लिया नाम वापस
  • शेट्टी ने मांगी बीजेपी से मांफी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-04 08:10 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज (4 नवंबर) नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी को बड़ी राहत मिली है। बीजेपी के बागी गोपाल शेट्टी ने अपना नामांकन वापस लेने का फैसला कर लिया है। दरअसल, गोपाल शेट्टी ने बोरीवली विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया था जिससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई थीं। दरअसल, बीजेपी की चौथी कैंडिडेट्स लिस्ट में गोपाल शेट्टी का नाम नहीं था। पार्टी ने बोरीवली सीट से मुंबई इकाई के महासचिव संजय उपाध्याय को चुनावी मौदान में उतारा था। इससे नाराज होकर शेट्टी ने इसी सीट से निर्दलीय चुनाव लगने का फैसला लेते हुए नामांकन दाखिल कर दिया था।

यह भी पढ़े -ब्लैकमेल होने के बाद अजित पवार ने दिया बीजेपी का साथ, चुनाव से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया बड़ा खुलासा, पीएम मोदी का जिक्र कर कह दी बड़ी बात

शेट्टी ने मांगी पार्टी से माफी

गोपाल शेट्टी ने बीजेपी से माफी मांगते हुए कहा- कभी कोई मतभेद नहीं था। बस एक खास मुद्दे से जुड़ी बातें थीं। मुझे लगता है कि यह सही जगह पर पहुंच गया है। क्या हुआ और कैसे हुआ, यह कहने की जरूरत नहीं है। लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि पार्टी सर्वोच्च है, पार्टी बड़ी होती है व्यक्ति छोटा होता है। इसलिए अपने आप को छोटा महसूस करते हुए। मैं पार्टी से कहना चाहता हूं कि अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ करें।

डिप्टी सीएम और शेट्टी की मुलाकात

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार (2 नवंबर) को गोपाल शेट्टी से मुलाकात की थी। जिसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें तावड़ने ने शेट्टी को लेकर एक बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि शेट्टी ने डिप्टी सीएम से कहा कि वह ना तो बीजेपी छोड़ेंगी और ना ही ऐसा कोई कदम उठाएंगे जिससे पार्टी को हानि पहुंचे।

29 अक्टूबर को किया था नामांकन दाखिल

आपको बता दें कि, गोपाल शेट्टी ने नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख (29 अक्टूबर) को अपना नॉमिनेशन लेटर भरा था। उन्होंने अपने 'एक्स' हैंडल पर इसे जुड़ी फोटोज भी शेयर की थी। शेट्टी ने कहा था कि- मैंने यह फैसला पार्टी टिकट की चाहत में नहीं बल्कि स्थानीय कार्यकर्ताओं की चिंता में लिया है जिन्हें लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा है। आइए, हम सब मिलकर अपने निर्वाचन क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाए।

कब हैं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव?

महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे। 29 अक्टबर को नामांकन की अंतिम तारीख थी। सभी नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को हुई। वहीं, आज यानि 4 नवंबर को नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट है। जिसके बाद 23 नवंबर को नतीजों का एलान होगा।

Tags:    

Similar News