ECI का बड़ा फैसला: UP उपचुनाव की तारीखों में फिर बदलाव, 9 सीटों पर 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग, केरल-पंजाब की भी तारीखें बदली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को 3 राज्यों की कुल 14 सीटों के उपचुनाव की तारीखों में फिर से बदलाव किया है। अब उत्तरप्रदेश की 9, पंजाब की 4 और केरल की 1 सीट पर 20 नवंबर को वोट उपचुनाव कराए जाएंगे। जबकि, नतीजे 23 नवंबर को ही घोषित किए जाएंगे। बता दें, इससे पहले यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होने वाले थे।
यूपी, पंजाब और केरल में 20 नवंबर को होंगे उपचुनाव
भारतीय निर्वाचन आयोग ने बताया कि उपचुनाव की घोषित तारिखों में पुन: संशोधन राष्ट्रीय और राज्य स्तर की दलों की ओर से उठ रही मांग के कारण करना पड़ा। दरअसल, 13 नवंबर को उत्तरप्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। ऐसे में चुनाव संपन्न कराने में अड़चन आने की संभावना बनेगी। जिससे वोट प्रतिशत पर प्रभावित हो सकता है।
उत्तरप्रदेश की कुल 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। इनमें गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर मतदान कराए जाएंगे। इसमें से 8 सीटें पर विधायकों के सांसद बनने के बाद चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं, सीसामऊ सीट पर विधायक इरफान सोलंकी की अयोग्य घोषित होने के बाद उपचुनाव होंगे। बता दें, इरफान को एक आपराधिक मामले में दोषी करार दिया गया था।
मिल्कीपुर सीट पर नहीं हुई उपचुनाव की घोषणा
दरअसल, माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद यूपी की कुल 10 सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे। लेकिन, चुनाव आयोग ने केवल अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को छोड़कर बाकी सभी 9 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी। मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा न होने के पीछे चुनाव आयोग ने कोर्ट में लंबित मामला बताया था। हालांकि, यह मामला कोर्ट से वापस लिया जा चुका है। लेकिन तब तक चुनाव आयोग ने इन राज्यों में उपचुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया था। इस वजह से मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हो पाया है।