मध्यप्रदेश के सीहोर में एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग, सीएम ने जताया दुख
मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश के सीहोर में एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग, सीएम ने जताया दुख
- दख: द घटना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर में पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में आयशा केमिकल फैक्ट्री मेंअचानक भीषण आग लग गई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। इस भयावह दुर्घटना पर सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दु:ख व्यक्त किया और प्रभावित को सहायता राशि देने की घोषणा की।
सीएम ने कहा आग की इस दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों का असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
सीहोर के पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में आयशा केमिकल फैक्ट्री में आग से हुई दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 23, 2022
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
सीएम ने कहा सीहोर में हुई इस दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ है।
सीहोर में हुई इस दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 23, 2022
दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ है।