खंडवा में धर्म जातियों का मिला जुला समीकरण, धार्मिक नगरी बीजेपी का गढ़

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-06 10:10 GMT

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। खंडवा धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों की धरोहर है। वहां हिंदू और जैन धर्म के तीर्थ स्थल है। घूमने के लिहाज से पंधाना में कई पर्यटक स्थल है। खंडवा जिले की राजनीति की बात की जाए तो यहां सभी धर्म और जातियों का मिला जुला समीकरण नजर आता है। खंडवा में दादा धुनीवाले जी की समाधि स्थल है, जो लाखों लोगो की आस्था केंद्र है। यहां मशहूर गायक किशोर कुमार की समाधि स्थल खंडवा शहर में है। खंडवा जिले में चार विधानसभा सीटें है, मांधाता, हरसूद, खंडवा, पंधाना।

खंडवा विधानसभा सीट

खंडवा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। सीट पर ढा़ई लाख के करीब मतदाता है। इनमें से 40 हजार के करीब बलाही समाज, औऱ 34 हजार तके करीब मुस्लिम मतदाता है। ब्राह्मण वोटर्स भी चुनाव में निर्णायक भूमिका में होते है। 1993 से लगातार इस सीट से बीजेपी चुनाव जीतती आ रही है।

2018 में बीजेपी से देवेंद्र वर्मा

2013 में बीजेपी से देवेंद्र वर्मा

2008 में बीजेपी से देवेंद्र वर्मा

2003 में बीजेपी से हुकुम चंद यादव

1998 में बीजेपी हुकुम चंद यादव

1993 में बीजेपी से पूरनमल शर्मा

मांधाता विधानसभा सीट

यहां गुर्जर मतदाताओं का बोलबाला है, 30 हजार के करीब गुर्जर मतदाता है, वहीं 20 हजार के तकरीबन बंजारा और राजपूत मतदाता है।

2020 उपचुनाव में बीजेपी से नारायण सिंह पटेल

2018 में कांग्रेस से नारायण सिंह पटेल

2013 में बीजेपी से लोकेंद्र सिंह तोमर

2008 में बीजेपी से लोकेंद्र सिहं तोमर

1998 में कांग्रेस से मोहम्मद अकबर

1993 में बीजेपी से सियाराम साहू

हरसूद विधानसभा सीट

हरसूद विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। यहां के चुनाव में कोरकू मतदाता निर्णायक होते है। जो चुनाव में जीत हार का फैसला करते है। सीट पर दो लाख के करीब मतदाता है। जिनमें से 90 हजार के करीब कोरकू वोटर्स है, वहीं 21 हजार मुस्लिम ,15 हजार यादव, 12 हजार ब्राह्मण और 12 हजार गुर्जर मतदाता है।

2018 में बीजेपी से विजय शाह

2013 में बीजेपी से विजय शाह

2008 में बीजेपी से विजय शाह

2003 में बीजेपी से पारस जैन

1998 में कांग्रेस से योगेश्वर राज सिंह

1993 में बीजेपी से रमन सिंह

पंधाना विधानसभा सीट

पंधाना विधानसभा सीट अनसुचित जनजाति के लिए आरक्षित है। ढ़ाई लाख के करीब मतदाताओं की संख्या है। यहां 70 हजार से अधिक आदिवासी वोटर्स है। इसके अलावा 40 हजार गुर्जर और 35 हजार कुनबी और 25 हजार राजपूत मतदाता है। मुस्लिम वोटर्स की संख्या 16 हजार के करीब है, जो चुनाव में अहम भूमिका में होते है।

2018 में बीजेपी से राम डांगोर

2013 में बीजेपी से योगिता नवल सिंह

2008 में बीजेपी से अनार वास्कल

2003 में बीजेपी से किशोरीलाल वर्मा

1998 में कांग्रेस से हीरालाल सिलावत

1993 में बीजेपी से किशोरीलाल वर्मा

Tags:    

Similar News