महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर बनी सहमति, लोकसभा चुनाव को बनाया गया आधार! कांग्रेस के खाते में आई सबसे ज्यादा सीटें
- महाविकास अघाड़ी के बीच तय हुआ सीटों का फॉर्मुला
- मंगलवार को देर तक चली विपक्षी गठबंधन के नेताओं की अहम बैठक
- कांग्रेस को मिल सकती हैं सबसे ज्यादा 105 सीटें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है। मंगलवार तीनों पार्टियों के बीच करीब 4 घंटे मीटिंग चली। जिसके बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा, एमवीए में सीट शेयरिंग फाइनल हो चुका है। अब कोई और मीटिंग नहीं होगी। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शीट शेयरिंग का ऐलान करेंगे।
लोकसभा चुनाव परिणाम को बनाया आधार
कहा जा रहा है कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के आधार पर सीट शेयरिंग की गई है। इसके तहत कांग्रेस 100-105, शिवसेना उद्धव 96-100 और एनसीपी शरद 80-85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं अन्य दलों को 3-6 सीटें मिल सकती हैं। कल इसका आधिकारिक ऐलान होने के बाद एमवीए में शामिल सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना शुरू कर देंगे।
शिवसेना शिंदे गुट ने जारी की पहली सूची
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अपने 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सीएम एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
दरअसल, राज्य का सत्ताधारी गठबंधन महायुति में शीट शेयरिंग पर बात लगभग तय हो गई है। इसी के तहत इसमें शामिल दल अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य की 288 सीटों में से 152-155 पर बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) 70-80 सीट और एनसीपी (अजित गुट) 52 से 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है।
बता दें कि राज्य की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होना है। इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे। 2019 में हुए पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं।