मप्र में दल-बदल से कांग्रेस की बढ़ती ताकत
- मध्यप्रदेश में कांग्रेस
- विधानसभा के चुनाव 2023
- कमलनाथ नेतृत्व में एकजुट खड़ी कांग्रेस
राज्य की सियासत में कांग्रेस गुटबाजी के कारण चर्चा में हुआ करती थी, मगर अब स्थितियां बदली हुई हैं। कांग्रेस पूरी तरह कमलनाथ के छाते के नीचे एकजुट खड़ी नजर आ रही है तो वही पार्टी की एकजुटता के लिए सभी नेता सक्रिय हैं।
एक तरफ जहां पार्टी की एकजुटता का अभियान तेजी से चल रहा है, तो वहीं भाजपा के असंतुष्टों का कांग्रेस में प्रवेश जारी है। भाजपा के बड़े नेता के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे व पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस का दामन थामा तो वहीं तीन बार भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर निर्वाचित होने वाले पूर्व विधायक देशराज सिंह यादव के बेटे यादवेंद्र सिंह यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ली है।
यह सिलसिला लगातार आगे बढ़ता जा रहा है और बीते रोज समाजवादी नेता और पूर्व विधायक कंकर मुजारे की पत्नी बालाघाट की अनुभा मुंजारे ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, इसी तरह सतना के वरिष्ठ नेता सईद अहमद ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली, वहीं अम्बाह जिला मुरैना के अभिनव छारी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। वहीं मुरैना के महेश मावई पूर्व सदस्य जिला पंचायत ने बीएसपी छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और वेदांती त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष, पत्रकार कल्याण परिषद ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इसके अलावा सागर जिले के नरयावली विधानसभा से भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के रिश्ते के भाई डॉ. हेमंत लारिया ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि भाजपा के अनेक नेता उनके संपर्क में है। इसी तरह के दावे कांग्रेस के तमाम नेता कर रहे है। भाजपा और अन्य दलों से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस की ताकत जरुर बढ़ रही है।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|