राजनीति से प्रेरित: सीबीआई जांच को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा बयान, कहा- ये सब राजनीति से प्रेरित है

  • पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच
  • सीबीआई जांच को बताया राजनीति से प्रेरित
  • खोदा पहाड़ और चुहिया भी नहीं निकली

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-02 04:43 GMT

डिजिटल डेस्क, देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने उनके खिलाफ हो रही सीबीआई जांच को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरक सिंह ने कहा कि ये सब राजनीति से प्रेरित है। उनके अनुसार जैनी प्रकरण हुआ और सीबीआई जांच हुई। लेकिन उसमें खोदा पहाड़ और चुहिया भी नहीं निकली। पाखरो रेज वाले मामले मे भी ऐसा ही होगा।

हरक सिंह ने कहा कि अगर इस मामले मे वह दोषी हैं तो फिर तत्कालीन सीएम भी दोषी हैं, तत्कालीन मुख्य सचिव और केंद्रीय वन मंत्री भी दोषी हैं। उनके अनुसार, पाखरो में क्या निर्माण हुए क्या नहीं, इससे मंत्री का क्या लेना देना। ये हरक सिंह को थोड़े पता चलेगा कि किस मामले में क्या टेंडर हुए क्या नहीं। किस मामले में अधिकारी ने बिना टेंडर काम करवा दिया।

उन्‍होंने कहा, "उस समय के पीसीसीएफ भरतरी मुझे बताते, तब के प्रमुख सचिव वन रहे आनंद वर्धन मुझे बताते कि इस अधिकारी ने बिना टेंडर काम करवा दिए। मुझे तो अधिकारी योजना को लेकर बोलते थे तो मैं सीएम से लेकर अधिकारियों तक से उसे स्वीकृत करवाता था। इस मामले में उन अधिकारियों की जिम्मेदारी है, जिनकी नाक के नीचे उनका अधीनस्थ कर्मचारी गलत काम कर रहा है। तो इतनी मोटी तनख्वाह पाने वाले ये अधिकारी क्या कर रहे थे। इनकी जिम्मेदारी क्यों नहीं बनती है। मंत्री रहते मेरे पास कई विभाग थे। मुझे अपना विधानसभा क्षेत्र भी देखना था। मगर इन अधिकारियों को क्या करना था।"

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News