LokSabha Election 7th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा और बिहार में सबसे कम वोटिंग
हिमाचल सीएम सुखविंदर सुक्खू ने किया मतदान
#WATCH हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने #LokSabhaElections2024 के सातवें चरण के लिए हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/FoHah46wMN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
सुबह 11 बजे तक 26.30 फीसदी मतदान, हिमाचल प्रदेश में सबसे तेज वोटिंग, ओडिशा में अभी भी रफ्तार सुस्त
लोकसभा चुनाव के सांतवे चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर सुबह 9 तक 26.30 फीसदी मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान हिमाचल प्रदेश (31.92%) और सबसे कम मतदान ओडिशा (22.64%) में हुआ है। इनके अलावा यूपी में 28.02, बंगाल में 28.10, झारखंड में 29.55, चंडीगढ़ में 25.03, बिहार में 24.25 और पंजाब में 23.91 फीसदी वोटिंग हुई है।
लोकसभा चुनाव के साथ ही उड़ीसा में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। इस फेज में राज्य की कुल 147 सीटों में से 42 पर चुनाव हो रहा है। 105 सीटों पर पहले तीन चरणों में वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में 22.64 फीसदी मतदान हो चुका है।
इनके अलावा देश के चार राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी आज ही चुनाव हो रहा है। इनमें 6 हिमाचल प्रदेश की और एक-एक बिहार, यूपी और बंगाल की सीटें हैं।
यह जनता के मुद्दों का चुनाव - मीसा भारती
बिहार की पाटिलपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार मीसा भारती ने पटना के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "मैं सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलें और अपने अधिकार का प्रयोग करें। ये देश का चुनाव है। जनता अपने मुद्दों पर वोट डाल रही है। INDIA गठबंधन के प्रति जनता में बहुत उत्साह है। ये जनता के मुद्दों का चुनाव है।"
#WATCH पटना, बिहार: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, "मैं सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलें और अपने अधिकार का प्रयोग करें। ये देश का चुनाव है। जनता अपने मुद्दों पर वोट डाल रही है। INDIA गठबंधन के प्रति जनता में बहुत उत्साह है। ये जनता के… https://t.co/ENc9NUOIqy pic.twitter.com/WOZetAjjJY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
मतदान करने से पहले मंदिर पहुंचे विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने वोट डालने से पहले अपनी मां और हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "आज बहुत अच्छा दिन है पूरे क्षेत्र से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। केवल विक्रमादित्य सिंह नहीं बल्कि पूरे मंडी क्षेत्र के 14 लाख लोगों की जीत होगी। मिलकर हम विकास कार्यों को आगे लेकर जाएंगे। मेरा निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करने आएं।"
#WATCH शिमला, हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "आज बहुत अच्छा दिन है पूरे क्षेत्र से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। केवल विक्रमादित्य सिंह नहीं बल्कि पूरे मंडी क्षेत्र के 14 लाख लोगों की जीत होगी। मिलकर हम विकास कार्यों को आगे लेकर… https://t.co/pnt8HK3SzN pic.twitter.com/Bom85dsaOC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर पहुंचकर मतदान किया।
#WATCH बख्तियारपुर, बिहार: #LokSabhaElections2024 के अंतिम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान किया। pic.twitter.com/jqgrw8ulJK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने किया मतदान
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यूपी के गाजीपुर में एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।
#WATCH गाजीपुर, उत्तर प्रदेश: जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में मतदान किया। pic.twitter.com/ksscIiL6eP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने परिवार के साथ किया मतदान
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपनी पत्नी और बठिंडा लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ श्री मुक्तसर साहिब के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाली।
#WATCH श्री मुक्तसर साहिब: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपनी पत्नी और बठिंडा लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल और परिवार के साथ वोट डाली। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/QfHJEBH1Ck
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
'भाजपा डरी हुई है' - अभिषेक बनर्जी
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पीएम मोदी की बनारस और अभिषेक बनर्जी की डायमंड हार्बर सीट पर देश की नजर है' जब यह सवाल डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "बनारस में जिस तरीके से लोकतंत्र का गला घोंटा गया। उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए। नामांकन दाखिल करने वालों को EC, RO के ऑफिस में घुसने तक नहीं दिया गया। ये लगातार 4-5 दिनों तक हुआ है। उनके नाम पर भाजपा का हर उम्मीदवार जाकर वोट मांगता है तो डरने वाली क्या बात है? डायमंड हार्बर में सबने नामांकन किया कोई रोक-टोक नहीं है। अगर आपको पता है कि लोगों का समर्थन आपके साथ है तो आप डरे क्यों हैं? आपसे आधे उम्र से छोटे व्यक्ति को आप नामांकम दाखिल करने नहीं देते। ये पहली बार नहीं हो रहा है। पिछली बार भी एक BSF के ऑफिसर को आपने नामांकन दाखिल करने नहीं दिया था। ये दिखाता है कि भाजपा डरी हुई है।"
जयराम ठाकुर ने किया मतदान
पांचवे चरण में हिमाचल के पूर्व सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी के एक मतदान में वोट डाला।
भारतीय सेना के जवानों ने किया मतदान
भारतीय सेना के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर कैंट के एक मतदान केंद्र में मतदान किया।