LokSabha Election 7th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा और बिहार में सबसे कम वोटिंग
- शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान
- बंगाल में सबसे ज्यादा 69.89 फीसदी मतदान
- बिहार में सबसे कम 48.86 फीसदी मतदान
डिजिटल डेस्क, नईदिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। इस फेज में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिनमें यूपी और पंजाब की 13-13, पं. बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट शामिल है। पिछले लोकसभा चुनाव में इन 57 सीटों में से 25 बीजेपी, 8 कांग्रेस, 9 टीएमसी, 3 जेडीयू, 4 बीजेडी, 2 अकाली दल, 2 बसपा, 2 अपना दल और 1-1 आप व झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में गई थीं।
शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सबसे ज्यादा मतदान पं. बंगाल (69.89%) और सबसे कम मतदान बिहार में (48.86%) हुआ है। इनके अलावा यूपी में 54, झारखंड में 67.95, हिमाचल प्रदेश में 66.56, चंडीगढ़ में 62.80, ओडिशा में 62.46 और पंजाब में 55.20 फीसदी वोटिंग हुई है।
लोकसभा चुनाव के साथ ही उड़ीसा में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। इस फेज में राज्य की कुल 147 सीटों में से 42 पर चुनाव हो रहा है। 105 सीटों पर पहले तीन चरणों में वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में 62.46 फीसदी मतदान हो चुका है।
इनके अलावा देश के चार राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी आज ही चुनाव हो रहा है। इनमें 6 हिमाचल प्रदेश की और एक-एक बिहार, यूपी और बंगाल की सीटें हैं।
904 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में कुल 904 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें 809 पुरुष जबकि 95 महिला उम्मीदवार हैं। इन सभी की किस्मत का फैसला कुल 10.06 करोड़ मतदाता करेंगे।
पीएम मोदी समेत 5 केंद्रीय मंत्री मैदान में
इस फेज में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा 5 केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, अनुराग ठाकुर, अनुप्रिया पटेल, महेंद्र नाथ पांडेय और पंकज चौधरी भी मैदान में हैं। इनके अलावा बंगाल सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी और विक्रमादित्य सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं। फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां कंगना रनोट, रवि किशन, पवन सिंह, काजल निषाद इसी चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
सबसे अमीर प्रत्याशी
इस फेज के सबसे अमीर प्रत्याशी की बात करें तो पंजाब की बठिंडा सीट से अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल इसमें टॉप पर हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक उनके पास कुल 198 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब तक हुए 6 चरणों में 485 सीटों पर मतदान हो चुका है। आज अंतिम चरण में 57 सीटों पर चुनाव होगा। इस तरह कुल 543 में से 542 पर मतदान हो जाएगा। गुजरात की सूरत सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत हो चुकी है इसी वजह से 542 सीटों पर चुनाव हो रहा है।
अब तक के चरणों में इतने फीसदी हो चुका मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14, दूसरे में 66.71, तीसरे में 65.68, चौथे में 69.16, पांचवे में 62.2 और छठवे चरण में 63.37 फीसदी मतदान हुआ था।
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सबसे ज्यादा मतदान पं. बंगाल (69.89%) और सबसे कम मतदान बिहार में (48.86%) हुआ है। इनके अलावा यूपी में 54, झारखंड में 67.95, हिमाचल प्रदेश में 66.56, चंडीगढ़ में 62.80, ओडिशा में 62.46 और पंजाब में 55.20 फीसदी वोटिंग हुई है।
लोकसभा चुनाव के साथ ही उड़ीसा में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। इस फेज में राज्य की कुल 147 सीटों में से 42 पर चुनाव हो रहा है। 105 सीटों पर पहले तीन चरणों में वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में 62.46 फीसदी मतदान हो चुका है।
इनके अलावा देश के चार राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी आज ही चुनाव हो रहा है। इनमें 6 हिमाचल प्रदेश की और एक-एक बिहार, यूपी और बंगाल की सीटें हैं।
लोकसभा चुनाव के सात चरणों के लिए मतदान संपन्न हुए। चार जून को मतगणना होगी।#loksabhaelections2024 pic.twitter.com/0l6unAutnC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
पं. बंगाल में वोटिंग के बीच टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच पिछले चरणों जैसे इस चरण में भी झड़प हुई। बशीरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा ने बंगाल पुलिस पर सीएम ममता बनर्जी के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "आप(पुलिस) मुझ पर हाथ उठाना चाहते हैं तो उठाइए। आप पुलिस(प्रशासन) हैं, लेकिन आपको शर्म आनी चाहिए कि आप मुख्यमंत्री के गुलाम हैं। मुख्यमंत्री ने आपको खरीद लिया है। पुलिस मुख्यमंत्री की गुलाम है, वे(पुलिस) कोई जवाब नहीं देंगे।"
#WATCH उत्तर 24-परगना, पश्चिम बंगाल: बशीरहाट के बयारबारी में कथित रूप से तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। यहां से बीजेपी की उम्मीदवारबशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने कहा, "आप(पुलिस) मुझ पर हाथ उठाना चाहते हैं तो उठाइए। आप पुलिस(प्रशासन) हैं, लेकिन आपको शर्म आनी चाहिए कि आप… pic.twitter.com/GPrxD3pNj4— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में पोलिंग बूथों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। pic.twitter.com/ZxBdYZ2BaV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.68 फीसदी मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सबसे ज्यादा मतदान हिमाचल प्रदेश (60.14%) और सबसे कम मतदान बिहार में (42.95%) हुआ है। इनके अलावा यूपी में 46.83, बंगाल में 58.46, हिमाचल प्रदेश में 58.41, चंडीगढ़ में 52.61, ओडिशा में 49.77 और पंजाब में 46.38 फीसदी वोटिंग हुई है।
लोकसभा चुनाव के साथ ही उड़ीसा में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। इस फेज में राज्य की कुल 147 सीटों में से 42 पर चुनाव हो रहा है। 105 सीटों पर पहले तीन चरणों में वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में 49.77 फीसदी मतदान हो चुका है।
इनके अलावा देश के चार राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी आज ही चुनाव हो रहा है। इनमें 6 हिमाचल प्रदेश की और एक-एक बिहार, यूपी और बंगाल की सीटें हैं।
#WATCH चंडीगढ़: अभिनेता आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ के एक मतदान केंद्र से वोट डाला। #LokSabhaElections2024उन्होंने कहा, "यही संदेश है कि वोट जरूर करना चाहिए। मैं मुंबई से वोट करने आया हूं।" pic.twitter.com/1jKiARwWTM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर सुबह 9 तक 40.09 फीसदी मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सबसे ज्यादा मतदान हिमाचल प्रदेश (48.63%) और सबसे कम मतदान बिहार में (35.65%) हुआ है। इनके अलावा यूपी में 39.31, बंगाल में 45.07, झारखंड में 46.80, चंडीगढ़ में 40.14, ओडिशा में 37.64 और पंजाब में 37.80फीसदी वोटिंग हुई है।
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता नुसरत जहां ने #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में मतदान किया। pic.twitter.com/4CMVrGOm3L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पं. बंगाल की 9 सीटों पर मतदान हो रहा है। पिछले चरणों की तरह ही इस चरण में भी बंगला में वोटिंग के दौरान बवाल देखने को मिला। यहां की दक्षिण 24 परगना संसदीय क्षेत्र में आने वाले कुलतली में लोगों की भीड़ अचानक किसी बात को लेकर गुस्सा गई। जिसके बाद गुस्साई भीड़ जबरदस्ती पोलिंग बूथ में घुस गई और ईवीएम मशीन को उठाकर पास के तालाब में फेक दिया। इससे मतदान प्रक्रिया बीच में ही रुक गई है।
इस घटना की जानकारी खुद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक्स पर दी। उन्होंने कहा कि आज सुबह 6.40 बजे 19-जयनगर (एससी) पीसी के 129-कुलतली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास सेक्टर अधिकारी के रिजर्व ईवीएम और दस्तावेजों को लूट लिया गया। भीड़ ने 1 सीयू, 1 बीयू, 2 वीवीपीएटी मशीनों को तालाब में फेंक दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि अधिकारी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। सेक्टर अधिकारी को नए कागजात और ईवीएम देने की व्यवस्था की जा रही है।
वहीं, राज्य के जादवपुर संसदीय क्षेत्र के सतुलिया में भी हिंसा होने की खबरें सामने आई। जानकारी के मुताबिक आज सुबह यहां भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (आईएसएफ) और सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप लगे। जिसके बाद यहां हिंसा और बढ़ गई। जानकारी के मुताबिक इलाके में देसी बम पाए जाने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई।
Democracy is burning in West Bengal under @MamataOfficial’s rule:- Jadavpur’s Bhangar rocked by bombs- Irate villagers in Joynagar’s Kulti thrown EVM and VVPAT in a pond due to TMC goons blocking votes- Diamond Harbour in chaos: Mamata’s nephew Abhishek Banerjee's seat… pic.twitter.com/syBeQmBhmj
— BJPShanthikumar (Modi ka Parivar) (@BJPShanthikumar) June 1, 2024
पांचवें चरण की वोटिंग के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विदिशा, एमपी और देश में बीजेपी रिकॉर्ड जीत दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा, "मोदी जी के नेतृत्व में ही हम पूरे देश में जीत रहे हैं। काशी के परिणाम विजय के नए रिकॉर्ड बनाएंगे। भाजपा इस बार विजय के नए रिकॉर्ड स्थापित करेगी। म.प्र. में भी हम सभी 29 सीटें बड़े अंतर से जीतने वाले हैं।"
वहीं, इंडिया गठबंधन द्वारा एग्जिल पोल्स का बहिष्कार करने पर एमपी के पूर्व सीएम ने कहा, "उनको पहले से ही आभास हो गया कि हमारे पक्ष में कुछ आना नहीं है। कौन मीडिया के सवालों का सामना करे इसलिए बचना ज्यादा ठीक है।"
#WATCH जबलपुर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मोदी जी के नेतृत्व में ही हम पूरे देश में जीत रहे हैं। काशी के परिणाम विजय के नए रिकॉर्ड बनाएंगे। भाजपा इस बार विजय के नए रिकॉर्ड स्थापित करेगी। म.प्र.… pic.twitter.com/5UUzeB4ahl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024