LokSabha Election 7th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा और बिहार में सबसे कम वोटिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-01 02:30 GMT
Live Updates - Page 3
2024-06-01 05:37 GMT

पीएम मोदी असली धर्मनिरपेक्ष - जे.पी. नड्डा

पांचवे चरण की वोटिंग के बीच बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "जनता ने एक ही बात ध्यान में रखी है कि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी। देश सुरक्षित है, देश मजबूत हाथों में है। मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार चल रही है और देश को आत्मनिर्भर बना रहे हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में तुष्टीकरण की बात की। असल धर्मनिरपेक्ष मोदी जी हैं। जिन्होंने सभी योजनाएं दी और कभी नहीं कहा कि किसी धर्म को दिया और किसी धर्म को नहीं दिया।"

2024-06-01 05:35 GMT

4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही - तेजस्वी यादव

पांचवें चरण में मतदान करने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "किस तरह का एग्जिट पोल और किसके एग्जिट पोल पर हमें यकीन करना चाहिए? बहुत सारे एग्जिट पोल हैं। हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए। हमने जो देखा है, उससे हमें भारत के लोगों पर भरोसा है कि 4 जून को INDIA गठबंधन सरकार बनने जा रही है और NDA जल्द ही सत्ता से बाहर होने वाली है।"

2024-06-01 05:31 GMT

तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने किया मतदान

पांचवें चरण में आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बाद उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने मतदान किया। 

2024-06-01 05:29 GMT

'पीएम का ध्यान नहीं, फोटोशूट चल रहा' - तेजस्वी यादव

पांचवे चरण की वोटिंग के बीच बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से वोट देने की अपील की। इसके साथ उन्होंने पीएम मोदी पर उनके विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ध्यान लगाने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अपील करूंगा कि घर से निकलें और जो लोग संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं उन्हें वोट का चोट देने का काम करें... पीएम मोदी का कोई ध्यान नहीं उनका फोटोशूट चल रहा है। फोटोशूट खत्म हो जाएगा उसके बाद वे वापस आ जाएंगे। बिहार चौंकाने वाले नतीजे दे रहा है और हम 300 पार हो रहे हैं।"

2024-06-01 04:27 GMT

बिहार में बीजेपी की निर्णायक जीत होने जा रही - रविशंकर प्रसाद

बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'देश में, बिहार में और पटना साहिब में बहुत निर्णायक विजय होने जा रही है...4 जून को 400 पार और जनता के आशीर्वाद से पटना साहिब 4 लाख पार।'

2024-06-01 04:23 GMT

सुबह 9 बजे तक 11.31 फीसदी मतदान, हिमाचल प्रदेश में सबसे तेज और ओडिशा में सबसे धीमी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के सांतवे चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर सुबह 9 तक 11.31 फीसदी मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान हिमाचल प्रदेश (14.35%) और सबसे कम मतदान ओडिशा (7.69%) में हुआ है। इनके अलावा यूपी में 12.94, बंगाल में 12.63, झारखंड में 12.15, चंडीगढ़ में 11.64, बिहार में 10.58 और पंजाब में 9.64 फीसदी वोटिंग हुई है।

लोकसभा चुनाव के साथ ही उड़ीसा में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। इस फेज में राज्य की कुल 147 सीटों में से 42 पर चुनाव हो रहा है। 105 सीटों पर पहले तीन चरणों में वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में 7.69 फीसदी मतदान हो चुका है।

इनके अलावा देश के चार राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी आज ही चुनाव हो रहा है। इनमें 6 हिमाचल प्रदेश की और एक-एक बिहार, यूपी और बंगाल की सीटें हैं।  

2024-06-01 04:09 GMT

बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीट - पटना की दो लोकसभा सीट, आरा, नालंदा, जहानाबाद, काराकाट, सासाराम, और बक्सर में मतदान हो रहा है। इसके साथ ही राज्य की अगिआंव विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। 

2024-06-01 04:02 GMT

पटना साहिब सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने मतदान किया

2024-06-01 04:01 GMT

वाराणसी कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में यूपी कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने किया मतदान। बता दें कि इस सीट से बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी और बसपा की ओर से अथर जमाल लारी उम्मीदवार हैं। 

Tags:    

Similar News