शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सबसे ज्यादा मतदान पं. बंगाल (69.89%) और सबसे कम मतदान बिहार में (48.86%) हुआ है। इनके अलावा यूपी में 54, झारखंड में 67.95, हिमाचल प्रदेश में 66.56, चंडीगढ़ में 62.80, ओडिशा में 62.46 और पंजाब में 55.20 फीसदी वोटिंग हुई है।

लोकसभा चुनाव के साथ ही उड़ीसा में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। इस फेज में राज्य की कुल 147 सीटों में से 42 पर चुनाव हो रहा है। 105 सीटों पर पहले तीन चरणों में वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में 62.46 फीसदी मतदान हो चुका है।

इनके अलावा देश के चार राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी आज ही चुनाव हो रहा है। इनमें 6 हिमाचल प्रदेश की और एक-एक बिहार, यूपी और बंगाल की सीटें हैं।

Update: 2024-06-01 13:14 GMT

Linked news