लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट पर 24 घंटे में उम्मीदवारों के नाम का करेगी खुलासा
- कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने दी जानकारी
- संवाददाता सम्मेलन में मीडिया के सवालों में कहा
- गुरुवार शाम तक 2 सीटों पर उम्मीदवारों की हो सकती घोषणा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस 24 से 30 घंटे के भीतर नाम कर देगी। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में मीडिया के सवालों के जवाब में कही। रमेश ने कहा उम्मीदवार तय करने में पार्टी की तरफ से कोई देरी नहीं हुई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अगले 30 घंटे में दोनों संसदीय सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देंगे।
कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत किया है कि वह जल्द से जल्द रायबरेली तथा अमेठी के लिए प्रत्याशियों का चयन कर नामों की घोषणा करें।रमेश ने आगे कहा कि मुझे लगता है 24 घंटे के अंदर कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी और रायबरेली के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देंगे।
यूनीवार्ता न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरने को लेकर गांधी परिवार पर डरने के बीजेपी के आरोप सम्बंधी प्रश्न पर उन्होंने पलटकर सवाल किया कि क्या बीजेपी ने रायबरेली के उम्मीदवार की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इन दोनों सीटों पर 03 मई तक उम्मीद्वार का नाम फाइनल करने का समय है। उन्होंने आगे कहा कि अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम के चयन करने में पार्टी से कोई देरी नहीं हुई है।कांग्रेस नेतृत्व देशभर में चुनाव प्रचार में बिजी है उन्होंने उम्मीद जताई कि गुरुवार शाम तक इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।