एमपी विस चुनाव 2023: मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए कौन सा दिग्गज कहां से लड़ रहा है चुनाव?

  • कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी
  • कमलनाथ छिंदवाड़ा से बनाए गए प्रत्याशी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-15 05:49 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने आज (15 अक्टूबर) मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों का सूची जारी कर दी। लंबे समय से चर्चा चल रही थी कांग्रेस जल्द ही अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान करने वाली है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एमपी को लेकर हो रही है क्योंकि यहां कांग्रेस और बीजेपी में नेक टू नेक फाइट मानी जा रही है। इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने बिधूनी सीट से कांग्रेस ने विक्रम मस्तल को मैदान में उतारा है। तो आइए जानते हैं कि कांग्रेस के कद्दावर नेता कहां से प्रत्याशी बनाए गए हैं।

फिलहाल कांग्रेस ने 230 विधानसभा सीटों वाले राज्य के 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जिनमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और जीतू पटवारी जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। कमलनाथ अपने पारंपरिक सीट छिंदवाड़ा जबकि राउ से जीतू पटवारी चुनाव लड़ेंगे।

हाई प्रोफाइट सीटें

  • भोपाल मध्य से आरिफ मसूद
  • सीहोर से शशांक सक्सेना
  • राजगढ़ से बापू सिंह तनवर
  • आगर-एससी से विपिन वानखेड़े
  • शाजापुर से हुकुम सिंह कराड़ा
  • हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल
  • महेश्वर-एससी से डॉ विजय लक्ष्मी साधो
  • विदिशा से शशांक भार्गव
  • हरदा से राम किशोर दोगने
  • बैतूल से निलय डागा
  • नरसिंहपुर से लाखन सिंह पटेल
  • बालाघाट से अनुभा मंजारे

कांग्रेस ने साधा चुनावी समीकरण

कांग्रेस ने चुनावी समीकरण को साधते हुए बड़वानी एसटी से राजन मंडलोई को टिकट दिया है जबकि झाबुआ एसटी से विक्रांत भूरिया, सरदारपुर एसटी से प्रताप गरेवाल, डेपलापुर से विशाव पटेल, इंदौर-1 से संजय शुक्ला, इंदौर-2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू, इंदौर-4 से राजा मंडवानी, सांवेर एससी से महेश परमार, घटिया एससी से रामलाल मालवीय को टिकट दिया है।

मंदसौर विधानसभा सीट से विपि जैन, उज्जैन उत्तर से माया राजेश त्रिवेदी, आलोट एससी से मनोज चावला, राजपुर एसटी से बाला बच्चन, खरगोन से रवि जोशी और उदयपुरा से देवेंद्र पटेल को टिकट मिला है।

Tags:    

Similar News