'INDIA' बनाम 'भारत' पर आई सियासी जंग, बीजेपी ने उठाए सवाल, कांग्रेस ने दिया जबाव

  • गठबंधन के नाम 'I.N.D.I.A' पर निशाना साध रही बीजेपी।
  • असम के सीएम ने लिखा भारत के लिए भाजपा।
  • विपक्षी दलों के नेताओं ने I.N.D.I.A के फुलफॉर्म में डी का मतलब अलग-अलग बताया।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-18 18:26 GMT

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  बेंगलुरु में हुई विपक्षी पार्टियों की मीटिंग में शामिल दलों ने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A तय किया। विपक्षी दल लोकसभा चुनाव 2024 में 'I.N.D.I.A' नाम के गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे। जिनका  मुख्य उद्देश्य यह है कि एनडीए गठबंधन को सरकार में आने से रोका जाए। लेकिन यह सियासी लड़ाई अब इंडिया बनाम भारत के बीच आ गई है। एक तरफ विपक्षी दल इसे टीम इंडिया करार दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम 'I.N.D.I.A' पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए असम के सीएम बिस्वा सरमा ने लिखा- 'हमारा सभ्यतागत संघर्ष इंडिया और भारत के इर्द-गिर्द केंद्रित है। अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा। हमें खुद को औपनिवेशिक विरासतों से मुक्त कराना चाहिए। हमारे पूर्वज भारत के लिए लड़े और हम भारत के लिए काम करते रहेंगे।' सरमा ने आगे लिखा भारत के लिए भाजपा।

वहीं इसके साथ ही I.N.D.I.A में डी का मतलब पर भी बीजेपी नेता तंज कस रहे है। दरअसल विपक्षी दलों के नेताओं ने I.N.D.I.A के फुलफॉर्म में डी का मतलब अलग-अलग बताया है। जैसे कांग्रेस ने डी का मतलब डिवेलपमेंटल बताया। वहीं शरद पवार ने डी का मतलब डेमोक्रेसी लिखा। जिसे लेकर अब बीजेपी निशाना साध रही है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि नाम में D का मतलब असल में क्या है, ये विपक्षी दलों को खुद क्लियर नहीं है।

अमित मालवीय ने भी उठाया सवाल

बीजेपी की तरफ से डी के मतलब को लेकर अमित मालवीय ने सवाल उठाते हुए लिखा- 'D का मतलब डेमोक्रेटिक या डेवलपमेंटल है? जो लोग इस जैसी सरल और अस्तित्वपरक बात पर आम सहमति पर नहीं पहुंच सकते, वे देश को चलाने की उम्मीद कर रहे हैं...यह मज़ाक उन लोगों पर है, जो स्व-सेवारत राजनीतिक विरासत के इस प्रेरक समूह को गंभीरता से लेते हैं।'

कांग्रेस ने दिया जबाव

विपक्षी गठबंधन के नाम I.N.D.I.A में को लेकर पूछे जा रहे सवालों का जबाव कांग्रेस की तरफ से सांसद जयराम रमेंश ने दिया। उन्होंने लिखा- भारतीय संविधान का अनुच्छेद 1.. इंडिया,यानी भारत, राज्यों का एक संघ होगा, साथ ही जयराम रमेंश ने भारत और इंडिया को एक बताया।

Tags:    

Similar News