महाराष्ट्र सियासत: उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसे सीएम शिंदे, बोले - 'उन्हें बालासाहेब के नाम पर वोट मांगने का अधिकार नहीं'

  • मुंबई में मनाया गया शिवसेना का स्थापना दिवस
  • सीएम शिंदे ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को किया संबोधित
  • उद्धव ठाकरे पर जमकर साधा निशाना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-19 16:59 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के स्थापना दिवस पर सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर वोट बैंक की राजनीति के लिए बालासाहेब की विचारधारा का पालन न करने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया कि आपका हिंदुत्व कहां चला गया? आपको बालासाहेब के नाम पर वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं। इसके साथ ही सीएम शिंदे ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में उद्धव की पार्टी को जो कुछ सीटें मिली हैं वो कांग्रेस के वोट बैंक की वजह से मिली हैं। इसके साथ ही उन्होंने शिवसेना के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली सीटों के लिए आभार जताया।

बालासाहेब की विचारधारा को त्याग दिया

सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते कहा कि उन्होंने वोट बैंक की राजनीति के लिए बालासाहेब की विचारधारा का त्याग तक कर दिया, उसका पालन नहीं किया। इसके साथ ही सीएम ने अपनी पार्टी के समर्थकों को विश्वास दिलाया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से महायुति (बीजेपी+शिवसेना एकनाथ गुट+एनसीपी) को मजबूत करने का आव्हान किया।

हम ही असली शिवसेना

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस का हाथ थामा है। लेकिन ये हमें पसंद आया, इसलिए हम उनसे अलग हो गए और असली शिवसेना का गठन किया। महाराष्ट्र के लोग हम पर भरोसा करते हैं, हम ही असली शिवसेना हैं। शिंदे के अलावा पार्टी नेता रामदास कदम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "मैं सीएम एकनाथ शिंदे ने निवेदन करूंगा कि वो बीजेपी से कहें कि हमें महाराष्ट्र में 100 विधानसभा सीटें चाहिए। हम लोग निश्चित तौर पर इसमें से 90 सीटें जीतेंगे।"

बता दें कि राज्य में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं, ऐसे में महायुति में सीटों का बंटवारा जल्द ही हो सकता है। महायुति में शामिल तीनों ही दल लोकसभा जैसे विधानसभा चुनाव में भी साथ लड़ने की बात कह चुके हैं। 

Tags:    

Similar News