MP और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, दो माह बाद होने हैं चुनाव
- बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। नवंबर और दिसंबर माह में इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी ने अभी से अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करके स्थानीय कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में लगा दिया है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा के 39 और छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीदवारों को पहली लिस्ट में मौका मिला है। बुधवार की रात में बीजेपी के आलाकमान ने राजधानी दिल्ली में एमपी और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी।। तभी से कयास लगाए जाने लगे कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है।
एमपी चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कुल 39 उम्मीदवारों को पहली लिस्ट में शामिल किया है। मौजूद समय में सूबे में सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी इस राज्य में बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाई थीं। लेकिन कांग्रेस ने बसपा के साथ गठबंधन करके राज्य में अपनी सरकार बनाई थी। हालांकि, बाद में कांग्रेस की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने साथ 22 विधायकों को शामिल करके पार्टी से बगावत कर लिया था। लिहाजा राज्य में कांग्रेस की सरकार गिर गई। इसके बाद राज्य में एक बार फिर बीजेपी की सत्ता वापसी हुई।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी आलाकमान लगातार सूबे का दौरा कर रहे हैं। अमित शाह और पीएम मोदी आए दिन यहां रैली और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। सीएम शिवराज भी अपने घोषणाओं के जरिए राज्य की जनता को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। ऐसे में अब 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने से राज्य में सियासी माहौल को बल मिलेगा। जिन उम्मीदवारों को लिस्ट में शामिल किया गया है, वे अभी से ही अपने विधानसभा सीट पर रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं। इस लिस्ट राज्य के कई बड़े विधानसभा सीट शामिल हैं। इनमें भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य, झाबुआ सहित जबलपुर पूर्व शामिल हैं।
भाजपा ने आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। pic.twitter.com/iOUpePkGZ9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2023
छत्तीसगढ़ विस चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी
बीजेपी ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पार्टी को ओर से 21 उम्मीदवारों को मौका मिला है। वर्तमान समय में यहां पर कांग्रेस की सरकार है। बीजेपी इस राज्य में जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। पिछले चुनाव में बीजेपी ने इस राज्य में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था। इस साल की शुरूआत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस राज्य के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने भाषण के जरिए संकेत देते हुए कहा था कि स्थानीय कार्यकर्ता भ्रम में न रहे कि "मोदी आएंगे और हम चुनाव जीत जाएंगे।" चुनावी साल है और इस राज्य में भी खूब सियासत देखने को मिल रही है। राज्य में भी बयानबाजी का दौर जारी है। बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी राज्य के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। साथ ही, वे जिला कार्यकर्ताओं के जरिए हर विधानसभा सीट पर पार्टी की स्थिति की जायजा ले रहे हैं।
भाजपा ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। pic.twitter.com/Qe9GDnJDvW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2023
गौरतलब है कि 230 विधानसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में और 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में करीब दो माह बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मध्य प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की तैयारी कर रही है। वहीं, छत्तीसगढ़ में पार्टी सत्ता वापसी करने की तैयारी करने बैठी है। दोनों राज्य लोकसभा चुनाव के लिहाज काफी महत्वपूर्ण है। बीजेपी इसे सेमीफाइनल तौर पर देख रही है।