मित्र देश: पाकिस्तान ने चीनी कमांडर जनरल ली को निशान-ए-इम्तियाज से नवाजा, दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर मिला सम्मान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-28 03:37 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने चीन की पीपल लिब्रेशन आर्मी के ग्राउंड फोर्स कमांडर जनरल ली कियाओमिंग को शीर्ष नागरिक सम्मानोंमें से एक, निशान ए इम्तियाज का खिताब दिया है। पाकिस्तान ने यह सम्मान दोनों देशों की आर्मी के बीच घनिष्ठ सहयोग को बढ़ावा देने के लिए मिला है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में कियाओमिंग को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना के प्रमुख जनरल असीपाम मुनीर, नेवी और एयरफोर्स चीफ ने भी हिस्सा लिया।

जानकारी के मुताबिक, चीन के जनरल ली ने समारोह के दौरान पाकिस्तान और चीन के संबंधों का जिक्र किया। उन्होंने चीन को पाकिस्तान का आयरन ब्रदर बताया। इतना ही नहीं बल्कि उनका यब भी कहा कि पाकिस्तान चीन का एक भरोसेमंद मित्र है। चीन पाकिस्तान के साथ अपने रिलेशन को प्राथमिकता देता है। जनरल ने क्षेत्रीय शांति बढ़ाने और बरकरार रखने के लिए पाकिस्तानी आर्म्ड फोर्सेज की तारीफ की। 

यह भी पढ़े -ईईटी फ्यूल्स की हाइड्रोजन फ्यूल स्विचिंग परियोजना अगले महत्वपूर्ण चरण में पहुंची, इंजीनियरिंग सलाह के लिए वुड की नियुक्ति

कमांडर जनरल की पाकिस्तान के PM से मुलाकात

आपको बता दें कि, 26 अगस्त को जनरल ली कियाओमिंग पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मिले थे। इस मुलाकात के दौरान पीएम शरीफ और जनरल ली के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीच हुई। जिसमें दोनों देशों के बीच दोस्ती और द्विपक्षीय सुरक्षा जैसी तमाम चीजें थीं। पीएम शरीफ ने यह भी कहा था कि चीन विश्वसनीय मित्र है।

यह भी पढ़े -'जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी-मेरी कहानी है' दुनिया को यह बताकर अलविदा कह गए यह मशहूर सिंगर

समारोह में दिए गए प्रशस्ति पत्र

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, सम्मान समारोह के बीच सभी को प्रशस्ति पत्र दिए गए। जिसमें लिखा था- जनरल ली कियाओमिंग की बुद्धिमता, प्रशासनिक कौशल और समर्पण ने उन्हें एक साहसी और सक्षम अधिकारी के रूप में ख्याति दिलाई है। चीन और उसके बाहर शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पाकिस्तान के मित्र के रूप में, उन्होंने अटूट प्रतिबद्धता के साथ पाक-चीन सैन्य संबंधों को काफी मजबूत किया।

यह भी पढ़े -एमपॉक्स वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए डब्ल्यूएचओ ने बनाई रणनीत‍ि

Tags:    

Similar News