आतंक से परेशान 'पाक': पाकिस्तान के कलात में हुए आतंकी हमले की आई रिपोर्ट, मुठभेड़ में 7 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 18 जख्मी

  • पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला
  • दर्जनों सुरक्षाकर्मियों ने गंवाई जान
  • जवानों की आतंकियों के साथ हुई थी मुठभेड़

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-17 10:46 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के क्वेटा के कलात के जोहान क्षेत्र में पहाड़ पर मौजूद चेक पोस्ट पर हुए टेररिस्ट अटैक में 7 सुरक्षाकर्मी और 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस बात की जानकारी अधिकारोयों ने शनिवार को दी। हॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, कलात डिवीजन के कमिश्नर नईम बाजई से इस हमले की पुष्टी करते हुए कहा-  हमले में चेक पोस्ट पर तैनात 7 जवान शहीद हो गए। साथ ही, 18 अन्य लोगों को भी मौत हुई है। बाजई ने जानकारी देते हुए बताया कि जख्मियों और डेड बॉडीज को सीएमएच, क्लेटा भेजा गया है। 

जवानों और आतंकियों के बीच हुई थी मुठभेड़

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के मुताबिक, शुक्रवार (15 नवंबर) की रात आतंकी शाह मर्दान के पास मौजूद सुरक्षा चौकी पर हमले की फिराक में थे। तभी सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने 6 आतंकियों को मारा गिराया। इस मुठभेड़ में 7 सुरक्षाकर्मियों और 18 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने हथगोले, रॉकेट सहित कई हथियारों का इस्तेमाल हमले से पहले किया था।

जानकारी है कि, आतंकियों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

शनिवार को भी हुआ था आतंकी हमला

गौरतलब है कि, शनिवार (9 नवंबर) को बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में भीषण बम विस्फोट हुआ था। इस हादसे में 24 लोगों की मौत की हो गई थी। वहीं, 45 से ज्यादा लोग गुरी तरह घायल हुए थे। जिसके बाद जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली थी। बीएलए के प्रवक्ता ने कहा था कि- हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना पर हुए फिदायी हमले की जिम्मेदारी लेते हैं। सुबह (9 नवंबर), क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक यूनिट को निशाना बनया गया। वह इन्फैंट्री स्कूल से कोर्स पूरा कर के जाफर एक्सप्रेस से वापस लौट रहे थे। बीएलए की फिदायीन यूनिट मजीद ब्रिगेड ने इस ब्लास्ट को अंजाम दिया। जल्द ही मीडिया को पूरी जानकारी दी जाएगी।

Tags:    

Similar News