दम घोंट रही 'पाक' हवा: जहरीली हवा से पाकिस्तान का हाल-बेहाल, लाहौर और मुल्तान में खराब हालात के बीच हटा शादियों से बैन, इन चीजों पर प्रतिबंध बरकरार

जहरीली हवा से पाकिस्तान का हाल-बेहाल, लाहौर और मुल्तान में खराब हालात के बीच हटा शादियों से बैन, इन चीजों पर प्रतिबंध बरकरार
  • पाकिस्तान की हवा का स्तर काफी खराब
  • खराब हवा के चलते कई चीजों पर लगा प्रतिबंध
  • पाकिस्तान सरकार ने लगातार उठा रही कदम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हवा सांस लेने लायक नहीं बची है। पंजाब सरकार ने लाहौर और मुल्तान में शुक्रवार से रविवार तक जहरीली हवा के चलते कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। हालांकि, अभी इसे और आगे भी बढ़ाए जाने का प्लान है।

जहरीली हवा से हाल-बेहाल

लाहौर और मुल्तान दोनों ही शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। जिसके चलते वहां की सरकार ने स्वास्थ्य आपातकाल लगाने की घोषणा की है। पिछले कुछ हफ्तों से पंजाब के कई शहरों में घना स्मॉग फैला हुआ है। मुल्तान में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पहले ही 2000 के पार जा चुका है। यहां वायु प्रदूषण का नया रिकॉर्ड बना है। बता दें कि, एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से कम होना चाहिए। ऐसी स्थिति में हवा को काफी हद तक साफ माना जाता है। लेकिन मुल्तान में यह आंकड़ा 2000 के पार जा चुका है।

इन चीजों पर लगा प्रतिबंध

पंजाब की मंत्री मरियम औरंगजेब ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम लाहौर और मुल्तान में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाहौर और मुल्तान की स्थिति काफी खराब है। जिसके चलते इन दोनों शहरों में शुक्रवार से रविवार तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा रहा है।

लाहौर और मुल्तान में अगले दस दिनों तक निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दिया गया है। साथ ही, निर्माण कार्यों से लदी गाड़ियों को भी शहरों में प्रवेश करने से भी रोका जा रहा है। वहीं, स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की पढ़ाई को ऑनलाइन शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा सरकारी और निजी दफ्तरों के कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है। रेस्तरां को केवल 4 बजे तक ही खोले रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा टेकअवे सेवा 8 बजे तक ही जारी रखने को कहा गया है। इसके अलावा मरियम औरंगजेब ने कहा कि स्मॉग सीजन के चलते शादियों पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है।

एक्शन मोड में पाक सरकार

मरियम औरंगजेब ने बताया कि लाहौर में केवल 3 फीसदी जमीन पर ही हरियाली है। जो कि, 36 फीसदी होना चाहिए था। इसके चलते वहां सरकार ने वृक्षारोपण अभियान पर भी जोर दिया है। कृषि विभाग ने किसानों से पराली जलाने को नहीं कहा है। इसके अलावा वहां की सरकार ने 800 ईंट भट्टों को भी नष्ट करवाया है।

Created On :   16 Nov 2024 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story