इजराइल-लेबनान युद्ध: बेरूत में IDF ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना, 7 बच्चों समेत 23 लोगों की हुई मौत
- इजराइल और लेबनान में जारी है युद्ध
- बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला
- इजराइली हमलों में 23 लोगों की गई जान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल और हिजबु्ल्लाह के बीच युद्ध जारी है। लेबनान में इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) लगातार हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है। इस कड़ी में आईडीएफ ने बुधवार को लेबाना की राजधानी बेरूत के पास स्थित एक गांव पर बमबारी की है। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 7 बच्चों समेत 23 लोग मारे गए हैं। इसके अलावा 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लोकल मीडिया के मुताबिक, इजराइली सेना ने यह हमला बेरूत के उत्तरी क्षेत्र स्थित अलम गांव पर किया है। इस हमले के बाद से वहां की कई बिल्डिंग नेस्तानाबूत हो गई हैं।
लेबनान सरकार ने इजराइल पर लगाया आरोप
इजराइली सेना के हमले को लेकर लेबनान की सरकार ने कड़ी निंदा की है। लेबनान सरकार का आरोप है कि इजराइल ने आम लोगों पर हमले करना शुरू कर दिए हैं। इजराइल ने उत्तरी लेबनान के जिस गांव को निशाना बनाया था, वहां पर हिजबुल्लाह के ठिकाने का नामोनिशान नहीं है। इस जगह पर हिजबुल्लाह का कोई भी सदस्य नहीं रहता था। इजराइल सेना के हमले में मारे गए सभी लोग गांव के स्थानिय निवासी थे। हालांकि, इस हमले पर इजराइल ने भी बयान सामने आया है। इजराइली सेना का कहना है कि इस गांव में यह हमला हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किया गया था।
बता दें, आईडीएफ ने लेबनान पर 9 और 10 नवंबर को एयरस्ट्राइक की थी। यह एयरस्ट्राइक लेबनान के दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में अटैक किया था। इस दौरान इजराइल के विमानों ने बेरूत से लेकर बंदरगाह सिटी टायर तक हिजबुल्लाह के ठिकानों को ढ़ेर किया था।
टायर सिटी हमले में 7 लोगों की मौत
लेबनान की मीडिया के मुताबिक, इस हमले में इजराइल ने टायर सिटी पर एयरस्ट्राइक की थी। इस हमले में 7 स्थानिय लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा 46 से अधिक लोग घायल हो गए थे। मृतकों में 5 सगे भाई-बहन भी शामिल थे। इनमें से तीन गुंगे और बेहर थे।