सड़क हादसा: दो यात्री बसें आपस में टकराईं कोई भी हतात नहीं, बेली गांव के पहले अंधे मोड़ में घटित हुई घटना

  • दो यात्री बसें आपस में टकरा गई
  • यात्रियों के हताहत होने की खबर नहीं है
  • दो यात्रियों को मामूली चोटें आई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-07 13:27 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेली हिनौती गांव के पहले टर्निंग के अंधे मोड पर आमने-सामने दो यात्री बसें आपस में टकरा गई जिसमें सवार यात्रियों के हताहत होने की खबर नहीं है। इक्का-दुक्का यात्रियों को जरूरी मामूली चोटें आईं हैं शेष सभी यात्री दोनों बसों के सुरक्षित बतलायें जा रहे हैं। घटना आज दोपहर ३:१५ बजे की गुनौर से अमानगंज की ओर बुंदेला बस सर्विस व अमानगंज से गुनौर की ओर संध्या ट्रेवल्स की बस जा रही थी जो अंधे मोड पर आमने-सामने से भिड गई। जैसे ही दोनों बसें टकराईं बसों में सवार यात्री घबरा गये।

घटना की सूचना मिलने पर गुनौर थाना प्रभारी सुशील अहिरवार तत्काल मौके पर पहुंचे उन्होंने बतलाया कि किसी भी प्रकार से कोई भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं हैं। वहीं अमानगंज थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह को जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस बल को भेजा गया। थाना प्रभारी श्री सिंह ने बतलाया किदो यात्रियों को मामूली चोटें आईंदो यात्रियों को मामूली चोटें आईंथीं जिन्हें अमानगंज अस्पताल से प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई।

Tags:    

Similar News