टेलीविजन: 'तेरी मेरी डोरियां' के ऑफ-एयर होने से उदास हैं हिमांशी पाराशर

स्टार प्लस का 'तेरी मेरी डोरियां' ऑफ एयर होने वाला है। शो में साहिबा की भूमिका निभा रही एक्ट्रेस हिमांशी पाराशर ने कहा कि इस खबर से वो बहुत दुखी हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-13 07:55 GMT

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। स्टार प्लस का 'तेरी मेरी डोरियां' ऑफ एयर होने वाला है। शो में साहिबा की भूमिका निभा रही एक्ट्रेस हिमांशी पाराशर ने कहा कि इस खबर से वो बहुत दुखी हैं।

हिमांशी ने कहा, "'तेरी मेरी डोरियां' मेरा पहला हिंदी टीवी शो था। स्टार प्लस पर डेली सोप की लीड बनना बहुत बड़ी बात है, और मैंने अपनी शुरुआत धमाकेदार तरीके से की। हमारा शो हिट रहा।"

उन्होंने कहा, "मैंने यहां काम करके बहुत कुछ सीखा। चाहे वो टेक्निकल नॉलेज हो, अपनी एक्टिंग स्किल को निखारना हो या फिर टीवी शो में चीजें कैसे काम करती हैं इसे समझना हो। मैंने अपने काम को पूरी शिद्दत से किया है। यह शो मेरी जिंदगी है।''

हिमांशी ने आगे कहा, ''मैंने यहां दोस्त बनाए हैं और टीम से बहुत प्यार पाया है। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है और साहिबा को घर-घर में मशहूर बना दिया है।''

एक्ट्रेस ने कहा, ''जब मुझे हमारे शो के बंद होने की खबर मिली, तो मेरा दिल भारी हो गया। मुझे याद है कि जब मैंने शो में साहिबा के किरदार के मरने की बात सुनी तो मैं बहुत इमोशनल हो गई थी, यह मेरे लिए बहुत दुखद था, लेकिन यह तथ्य कि मैं हमारे शो में एक और किरदार निभा रही हूं, जो साहिबा के बिल्कुल उल्टा है, उसने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ''

उन्होंने कहा, ''इस बार हमारा पूरा शो बंद हो रहा है। यह जानकर हम आखिरी कुछ एपिसोड शूट कर रहे हैं, यह बिल्कुल भी आसान नहीं है। हम सभी अपने शो से बहुत जुड़े हुए है।''

शो में विजयेंद्र कुमेरिया लीड रोल में हैं, जबकि तुषार डेम्बला, रूपम शर्मा, जतिन अरोड़ा और प्राची हाडा ने अहम रोल निभाया हैं।

'तेरी मेरी डोरियां' स्टार प्लस पर प्रसारित होता हैं।

-आईएएनएस

पीके/केआर

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News