Yavatmal News: किसानों को नहीं मिला 1.76 करोड़ का मुआवजा, जिला जल संधारण विभाग पर कुर्की

किसानों को नहीं मिला 1.76 करोड़ का मुआवजा, जिला जल संधारण विभाग पर कुर्की
  • न्यायालय का फैसला होने के बाद भी अनदेखी
  • 8-9 किसानों को नहीं मिला जमीन का मुआवजा
  • लाखों रुपये एकड़ की है जमीन

Yavatmal News न्यायालय का फैसला होने के बाद भी 8 वर्ष से 9 किसानों की अधिग्रहीत खेती का मुआवजा एक करोड़ 75 लाख 84 हजार 500 रुपये नहीं मिलने से न्यायाधीश ने जिला जलसंधारण विभाग की सामग्री कुर्क करने के आदेशानुसार कुर्की लाकर कार्यालय की पूरी सामग्री जब्त कर ली।

सिंचाई तालाब के लिए अधिग्रहीत जमीन का अतिरिक्त मुआवजा न्यायालय व्दारा आदेश देने के बाद भी नहीं दिए जाने से न्यायालय ने इस विभाग की सामग्री जब्त करने के आदेश बुधवार को दिए। जिसके बाद पीड़ित किसान अपने वकील के साथ दारव्हा मार्ग पर पानी के टंकी के नीचे स्थित जलसंधारण विभाग के कार्यालय पहुंचे और यहां रखी टेबल, कुर्सी, कम्प्यूटर आदि सामग्री जब्त कर ली।

परिसर में जमीन की कीमत लाखों रुपये प्रति एकड ़होने से और उचित मुआवजा नहीं मिलने से किसानों ने न्यायालय में गुहार लगायी थी। जिसके अनुसार न्यायालय का फैसला वर्ष 2016 में किसानों के पक्ष में आया था। लेंकिन बीते 8 वर्षो में इन किसानों को मुआवजा नहीं मिलने से किसान फिर न्यायालय पहुंचे। जिसके बाद आज न्यायालय ने इस विभाग की सामग्री जब्त करने के आदेश देने पर किसानों ने विभाग की सामग्री जब्त कर ली। जिसके बाद यह कार्यालय खाली हो गया।

पांढरकवड़ा तहसील के ग्राम मांजरी निवासी महिला किसान लखाबाई आडसकर का 29 लाख 12 हजार 748 रुपये,दीपक मिलतेवार का 31 लाख 42 हजार 277 रुपये, मारुती शिंदे का 17 लाख 30 हजार 432 रुपये, शोभा गौरकार का 17 लाख 57 हजार 891 रुपये, प्रशांत गौरकार का 13 लाख 20 हजार 656 रुपये, रेणुका कुचलवार का 19 लाख 14 हजार 286 रुपये, गंगाराम पवार का 3 लाख 46 हजार 283 रुपये, सरस्वती पालेकर का 16 लाख 91 हजार 863 रुपये, कौशल्या आडसकर का 27 लाख 66 हजार 64 रुपये आदि किसानों का मुआवजा देने का आदेश न्यायालय व्दारा दिया गया था। लेकिन जलसंधारण विभाग ने किसानों को मुआवजा नहीं देने से किसान बुधवार को कुर्की करने जिला जलसंधारण अधिकारी भूमेश दमाहे के कार्यालय पहुंचे थे।


Created On :   24 Oct 2024 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story