बजट 2024-25: टैक्स स्लैब बदलने के बाद कितना बढ़ेगा आपकी जेब पर करों का बोझ, जान लीजिए आयकर देने और बचने का नया फंडा

  • संसद में मंगलवार को पेश हुआ था वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट
  • बजट में लागू हुई नई टैक्स रिजीम
  • जानें आम लोगों की जेब पर कितना पड़ेगा असर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-24 11:06 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-2025 का पूर्ण बजट पेश किया था। केंद्र की मोदी सरकार का मानना है कि उनके तीसरे कार्यकाल का बजट देश के आम लोगों को काफी सहूलियत पहुंचाने वाला है। हालांकि, इस बार बजट में ओल्ड टैक्स रिजीम को ज्यों का त्यों ही रखा है। लेकिन, स्टैंडर्ड डिडेक्शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार करके आम लोगों को थोड़ी बहुत राहत दी है। आइए जानते हैं कि इस बार के बजट में इनकम टैक्स के कौन से स्लैब में सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है।

जानें नई टैक्स रिजीम

संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनकम टैक्स में बदलावों के बाद टैक्सपेयर्स को हर साल 17500 रुपये बचाने का लाभ मिलेगा। इसमें से 15 लाख रुपये से अधिक कमाने वालों की यह बचत 7500 रुपये हो जाएगी। न्यू टैक्स रिजीम के तहत इन स्लैब के मुताबिक इनक टैक्स की पेमेंट की जा सकेगी।

3 लाख रुपये तक - शून्य

3 से 7 लाख रुपये तक - 5 फीसदी (पहले 3-6 लाख रुपये तक था)

7 से 10 लाख रुपये तक - 10 फीसदी (पहले 6-9 लाख रुपये तक था)

10 से 12 लाख रुपये तक - 15 फीसदी (पहले 9-12 लाख रुपये तक था)

12 से 15 लाख रुपये तक - 20 फीसदी (कोई बदलाव नहीं)

15 लाख रुपये से ऊपर - 30 फीसदी (कोई बदलाव नहीं)

7.75 लाख रुपये तक टैक्स पर छूट

जानकारों की मानें तो, हर साल 7.75 लाख रुपये की इनकम पर टैक्स देने की जरूर नहीं होगी। जबकि, 10 लाख रुपये की कमाई करने वालों को 10 हजार रुपये का लाभ होगा। इसके अलावा 12 लाख रुपये से अधिक की इनकम पर भी 10 रुपये का ही फायदा मिलेगा। सरकार का मानना है कि नई टैक्स रिजीम को और भी आकर्षक बनाया जाएगा। उदहारण के तौर पर यदि आपकी सालाना इनकम 20 लाख रुपये है। तो नई टैक्स रिजीम के हिसाब से आपको 2,78,200 रुपये का इनकम टैक्स देने होगा। जो पहले 2,96,400 रुपये होता था।

Tags:    

Similar News