NEET मामला 2024: शिक्षा मंत्रालय ने बनाई हाई लेवल कमिटी, परीक्षा प्रक्रिया की पड़ताल कर दो महीने में सौंपेंगी रिपोर्ट

  • शिक्षा मंत्रालय ने हाई लेवल कमेटी का किया गठन
  • कमेटी दो महीने में सौंपेंगी रिपोर्ट
  • एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया को भी कमेटी किया गया शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-22 11:44 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। NEET परीक्षा को ट्रांसपेरेंट और निष्पक्ष बनाने के लिए शनिवार को शिक्षा मंत्रालय ने हाई लेवल कमिटी बनाई। जिसका काम नीट की परीक्षा प्रकियाओं और डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार लाना है। साथ ही, यह टीम NTA के स्ट्रक्चर पर भी काम करेगी। यह कमेटी दो महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय को सौंपेगी। इस हाई लेवल कमिटी के चेयरमैन के रूप में ईसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ के राधाकृष्णन पद संभालेंगे। साथ ही, इस कमिटी में अध्यक्ष और मेंबर्स की लिस्ट में एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया को भी शामिल किया गया है। 

कमेटी में कई दिग्गज शामिल

इस कमेटी में आईआईटी मद्रास के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एमेरिटस राममूर्ति, पीपल स्ट्रॉन्ग के सह-संस्थापक और कर्मयोगी भारत के बोर्ड सदस्य पंकज बंसल, हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर बीजे राव, आईआईटी दिल्ली में छात्र मामलों के डीन प्रोफेसर आदित्य मित्तल शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जयसवाल शामिल किए गए हैं। 

प्रोटोकॉल की भी जांच करेगी कमेटी

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह टीम परीक्षा प्रक्रिया पर विश्लेषण करेगी। साथ ही, उच्च स्तरीय पैनल एंड-टू-एंड परीक्षा प्रक्रिया की भी जांच करेगी। इसके अलावा कमेटी एनटीए की मौजूदा डेटा सुरक्षा प्रक्रिया और प्रोटोकॉल की भी जांच करेगी। 

गौरतलब है कि 20 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि एनटीए के कामकाज की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि एनटीए के अधिकारियों सहित जो इस मामले में दोषी पाए जाएंगे। उस पर कार्रवाई होगी। 

Tags:    

Similar News