भूकंप: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता
- भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए
- रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता मापी गई
Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-15 10:58 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इसका असर गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है। 2 हफ्ते में यह दूसरा मौका है, जब दिल्ली-एनसीआर में धरतीं हिली है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस आपदा से किसी तरह की कोई जानमाल की हानि की खबर नहीं है। जब धरती हिली तब लोग अपने घरों से निकलकर सड़क पर निकल आए।
2 हफ्ते में यह दूसरा मौका है, जब दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया है। इससे पहले 3 अक्टूबर को दिल्ली -एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जो दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर आया था। उस समय भूकंप का केंद्र नेपाल था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई थी।