ड्रग्स माफियाओं पर भारत सरकार सख्त: भारतीय तट रक्षक की बड़ी कार्रवाई! अंडमान सागर में फिशिंग बोट से जब्त हुई 5 टन ड्रग्स

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 12:15 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने बड़ी कार्रवाई की है। आईसीजी ने सोमवार को अंडमान सागर में एक फिशिंग बोट से करीब 5 टन ड्रग्स की खेप को सीज किया है। इस कार्रवाई की सूचना रक्षा अधिकारियों की ओर से दी गई है। उन्होंने बताया कि यह आईसीजी की नशीली दवाओं को सीज करने वाली कार्रवाई में  से अब तक की सबसे बड़ी खेप हो सकती है।

इससे पहले गुजरात तट से 700 किलो मिथ जब्त

बता दें, देश में ड्रग तस्करी और माफियाओं के खिलाफ भारतीय एजेंसी अभियान चला रही है। इससे पहले अक्टूबर की शुरुआत में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत गुजरात तट से 700 किलो मेथामफेटामाइन (मिथ) सीज की थी। उस दौरान कार्रवाई में 8 ईरानी नागरियों को अरेस्ट किया गया था। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से भारतीय समुद्र सीमा में नशीली दवाओं की तस्करी वाली घटनाओं से साफ है कि समुद्र के रास्ते व्यापार में तेजी देखी गई है। इसके रोकथाम के लिए सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है।

समुद्री सीमा में जारी 'सागार मंथन - 4' ऑपरेशन

देश की सुमद्र सीमा पर ड्रग तस्करी पर नकेल कसने के लिए भारतीय तय रक्षक, भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते ने ज्वाइंट ऑपरेशन 'सागार मंथन - 4' चलाया है। इस ऑपरेशन के तहत खुफिया सूचना के आधार पर एक विशेष जहाज की पहचान की थी। इसे नौसेना ने अपने समुद्री गश्ती जहाजों के मदद से पकड़ा था। इस कामयाबी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सराहना की थी। इस कार्रवाई को शाह ने भारत सरकार की नशीली दवाओं के खिलाफ मजबूत प्रतिबद्धता और कई एजेंसियों के बीच बढ़िया समन्वय का प्रतीक बताया।  

Tags:    

Similar News