श्रद्धालु जल्द कर सकेंगे गगनचुंबी राम लला के दर्शन, पीएम मोदी को भेजी गई राम मंदिर उद्घाटन की ये तारीख, जानिए उद्घाटन से जुड़ी हर बातें

  • राम मंदिर में अगले साल श्रद्धालु कर सकेंगे प्रभु राम का दर्शन
  • पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-02 05:59 GMT

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। शुभ घड़ी आ ही गई, भगवान राम में आस्था रखने वाले श्रद्धालु अब अयोध्या जाकर उनका दर्शन कर सकेंगे। जी हां अगले साल जनवरी के तीसरे हफ्ते में गगनचुंबी रामलला का मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा जिसका स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी को उद्घाटन के लिए मुहूर्त की तिथियां भेज दी गई हैं पीएम के एक हामी पर मंदिर के उद्घाटन की तारीख पर मुहर लग सकती है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद गिरी ने कहा कि, रामलला जल्द ही भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। जिसके लिए करीब-करीब शुभ तारीख पर विचार हो चुका है। विश्वास है कि साल 2024 के जनवरी महीने के तीसरे हफ्ते उद्घाटन हो जाए।

पीएम को बुलाने का उद्देश्य

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख का फैसला पीएम मोदी ही करेंगे। उनके द्वारा चुने गए शुभ मुहूर्त को ही फाइनल डेट माना जाएगा। यह बात स्वामी गोविंद गिरी ने मंगलवार यानी 1 अगस्त को शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मुलाकात के दौरान बताया। महाराज गिरी ने बताया कि, पीएम को तारीख भेजने का उद्देश्य यह है कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में वो मौजूद रहें क्योंकि उनके सफल प्रयासों की वजह से आज अयोध्या में आसमान में छूता हुआ राम लाला का मंदिर बन रहा है।

राज्यों से चलेगी अयोध्या के लिए ट्रेन?

स्वामी गोविंद गिरी ने आगे कहा कि, इस खास मौके पर देश के प्रतिष्ठित गणमान्य, साधु-संत, हर धर्म के अनुयायी उपस्थित रहेंगे ताकि देश और दुनिया में अच्छा संदेश भेजा जा सके। गोविंद गिरी ने आगे बताया कि मंदिर में रामलला के प्रतिष्ठा हो जाने के बाद औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साधु संतों के दर्शन करने के बाद राम लाला का कपाट आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु राम लाला के दर्शन के लिए आते हैं। इसलिए हमारी योजना है कि सभी राज्यों से विशेष ट्रेन अयोध्या के लिए चलाई जाए ताकि रामनगरी में भव्य नजारा दिखे।

Tags:    

Similar News