CNG-PNG PRICE UPDATE: मुंबई के लोगों को पड़ेगी महंगाई की मार, शहर में CNG और PNG के रेट में हुई बढ़ोतरी
- मुंबई में महंगे हुए CNG और PNG गैस के दाम
- लोगों की जेब होंगी ढिली
- जानें बढ़े हुए दामों की कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लोगों को महंगाई की मार पड़ने वाली है। राज्य में महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सीएनजी में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम रेट बढ़ा दिए है। इसके अलावा घरेलू रसोई गैस (पीएनजी) के रेट में एक रुपये के साथ इजाफा किया गया है। सीएनजी रेट में बड़े यह दाम मंगलवार को आधी रात से दिखना शुरू हो जाएंगे। इसके बाद मुंबई में उपभोक्ताओं को एक किली सीएनजी की गेस खरीदने के लिए 75 रुपये और पीएनजी के लिए 48 रुपये खर्च करने होंगे।
इस वजह से बढ़े गैस के दाम
इस बारे में न्यूज एजेंसी पीटीआई ने रिपोर्ट पब्लिश की। खबरे के अनुसार, महानगर गैस लि. (एमजीएल) ने बताया, "सीएनजी और पीएनजी की बढ़ती मात्रा को पूरा करने और घरेलू गैस आवंटन में कभी के कारण, एमजीएल अतिरिक्त बाजार मूल्य पर प्राकृतिक गैस (आयातित एलएनजी) ले रही है। इसके चलते गैस की लागत बढ़ गई है।"
इसके बाद कंपनी ने कहा, "‘उपरोक्त संशोधन के बाद भी, एमजीएल की सीएनजी मुंबई में मौजूदा मूल्य स्तर पर पेट्रोल और डीजल की तुलना में क्रमशः लगभग 50 प्रतिशत और 17 प्रतिशत सस्ती है....’’ कंपनी ने बताया, ‘‘मामूली वृद्धि के बाद भी, एमजीएल की सीएनजी और घरेलू पीनजी की कीमतें देश में सबसे कम हैं।"
दिल्ली में बढ़ाए गए थे सीएनजी के दाम
मुंबई से पहले दिल्ली में 22 जून को इंद्रपस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दाम में इजाफा किया था। सीएनजी रेट में इस इजाफे के बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी के रेट 75.09 करीब हो गए थे। गैस में बढ़ोतरी के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दिखाई दे रहा है। दरअसल, पहले इन शहरों में सीएनजी 78.70 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रही थी। लेकिन, अब 79.70 प्रति किलो हो गई है। हालांकि, इंदप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पीएनजी दरों को नहीं छुआ था। इसका रेट 48.59 रुपये प्रति एससीएम (मानक घन मीटर) है।