पाकिस्तान में इस्लाम संगठनों के बीच कश्मीर पर विवादित बयान देकर दिल्ली पहुंचे चीनी विदेश मंत्री वांग, कल डोभाल और जयशंकर से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली पाकिस्तान में इस्लाम संगठनों के बीच कश्मीर पर विवादित बयान देकर दिल्ली पहुंचे चीनी विदेश मंत्री वांग, कल डोभाल और जयशंकर से करेंगे मुलाकात
- विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात कल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया में बढ़ते भारत के हौंसले के आगे अब चीन भी पस्त होते नजर आ रहा है। कश्मीर पर बयानों को लेकर विवाद के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे, वांग कल विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे।
Delhi | Chinese Foreign Minister Wang Yi arrives in India. He is likely to meet NSA Ajit Doval and EAM Dr S Jaishankar tomorrow. pic.twitter.com/hEEjyBBuq3
— ANI (@ANI) March 24, 2022
आपको बता दें इस्लामिक सहयोग संगठन बैठक के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने जम्मू कश्मीर का जिक्र किया, बैठक में बोले गए विवादों पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। भारत विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरविंद बागची ने बुधवार को विरोध जताते हुए कहा कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी द्वारा भारत का अनावश्यक जिक्र किये जाने को खारिज करते हैं।
भारतीय विदेश प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र शासित जम्मू कश्मीर से जुड़े किसी भी प्रकार के मामले ‘‘पूरी’’ तरह से भारत के आंतरिक मामले हैं। जिन पर चीन समेत किसी भी देश को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। सख्त लहजों में भारतीय प्रवक्ता ने कहा भारत किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता और न ही उन पर सार्वजनिक रूप से बोलता है। ये उन देशों को समझना चाहिए कि किसी भी देश के आंतरिक मामलों में सार्वजनिक बयानबाजी न की जाए।
वांग मंगलवार को पाकिस्तान दौरे पर थे जहां उन्होंन ओआईसी मीटिंग में भारत के कश्मीर पर विवादित टिप्पणी की थी, वांग यी ने बैठक में कहा था, ‘ कश्मीर पर, हमने अपने इस्लामिक मित्रों की बातें सुनी, चीन भी यही उम्मीद साझा करता है, जिसका भारत ने कड़ा विरोध जताया।इसी सिलसिले में चीन के विदेश मंत्री वांग आज गुरूवार को भारत दौरे पर दिल्ली पुहंचे।